पेंशन हितग्राहियोें के आधार नम्बरों को पोर्टल पर दर्ज करने का कार्य अभियान संचालित कर किया जाए
संभाग आयुक्त ने बैठक लेकर विकास कार्याें की समीक्षा की
रतलाम,03 जनवरी(इ खबरटुडे)। जिले में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के पेंषन हितग्राहियों के आधार नम्बर को पोर्टल पर दर्ज करने का कार्य अभियान संचालित कर किया जाए। यह निर्देष संभाग आयुक्त एम बी ओझा ने आज रतलाम जिले में विकास कार्याें योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए बैठक में दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल उपायुक्त द्वय राजस्व संभाग पवन जैन, आर पी गेहलोत, अपर कलेक्टर डॉ. कैलाष बुन्देला, जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जिले में लगभग 78 हजार पेंषनर है। इनमें करीब 24 हजार के आधार नम्बर पोर्टल पर दर्ज है। पेंषनरों के फोटो भी पोर्टल पर अपडेट किए जा रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना में आवासों के निर्माण की समीक्षा करते हुए संभाग आयुक्त ने जिले के सैलाना तथा बाजना जनपदों में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। पिपलोदा जनपद में हुए अच्छे कार्य की सराहना की। जिले में 21 हजार 453 प्रधानमंत्री आवासों के लक्ष्य के विरूद्ध 10 हजार 571 आवासों का निर्माण पूर्ण किया गया है। संभाग आयुक्त ने योजना के तहत साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को तेजी से कार्य के निर्देष दिए।
संभाग आयुक्त ने रबी की सिंचाई के लिए उपलब्ध जल स्त्रोतों की जानकारी लेते हुए निर्देष दिए कि किसान के खेतों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचे, यह सुनिष्चित किया जाए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नवीन उपभोक्ताओं की आधार सीडींग तेजी से करने के निर्देष दिए। मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना में आगामी दिनों आयोजित किए जाने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलनों का स्थान व तिथिवार कैलेंडर तैयार करने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में दिव्यांग जोड़ों के विवाह हेतु उनके परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में युवाओं को स्व उद्यमी बनाने के लिए किए गए वित्त पोषण की जानकारी लेते हुए संभाग आयुक्त ने निर्देष दिए कि मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन का फीडबैक किया जाए आगामी दिनों एक वर्कषाप आयोजित की जाए जिसमें सफल असफल उद्यमियों को साथ बैठाकर अनुभवों को शेयर किया जाए। असफल उद्यमियों के सामने क्या समस्या आई इसका निराकरण उचित स्तरों पर करवाया जाए।
संभाग आयुक्त ने आंगनवाडि़यों तथा पोषण पुर्नवास केन्द्रांे की समीक्षा भी की उन्होंने यह सुनिष्चित करने को कहा कि आंगनवाडि़या किसी भी स्थान पर कार्यकर्ता अपने घर से संचालित नहीं करे जहां आंगनवाड़ी भवन निर्मित नहीं है वहां पर स्कूल भवन के अतिरिक्त कक्ष यदि उपलब्ध हो तो दे दिए जाए अथवा अन्य रिक्त पड़े भवनों का इस्तेमाल भी आंगनवाड़ी भवन के रूप में किया जा सकता है। पोषण पुर्नवास केन्द्रों द्वारा अपनी भूमिका का समूचित निर्वाह करने, जिला चिकित्सालय को एक आदर्ष चिकित्सालय के रूप में विकसित करने, युवा उद्यमी योजना की सफलता की कहानियों का प्रचार-प्रसार करने, ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत नल जल योजनाओं के शत प्रतिषत सुचारू संचालन तथा एकात्म यात्रा आयोजन की सुव्यवस्थित तैयारियों के संबंध में भी संभाग आयुक्त ने दिषा-निर्देष दिए।
शासन की मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत स्कूल कॉलेजों में योजना की जानकारी विद्यार्थियों को देने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष देते हुए संभाग आयुक्त ने कहा कि इस योजना की जानकारी सभी विद्यार्थियों को होना चाहिए। उन्होंने दीनदयाल रसोई योजना के क्रियान्वयन की जानकारी भी प्राप्त की।
राजस्व कार्यांे की समीक्षा की
इसके पष्चात् संभाग आयुक्त ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेते हुए राजस्व कार्याें के निपटारे की समीक्षा की। राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की स्थिति, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, भू-अधिकार पुस्तिकाओं का वितरण, राजस्व वसूलियों इत्यादि की जानकारी संभाग आयुक्त ने प्राप्त की। इसके पूर्व महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले में किए जा रहे कार्याें की समीक्षा भी संभाग आयुक्त द्वारा की गई बैठक में संयुक्त संचालक एकीकृत बाल विकास सेवायें एन एस तोमर भी उपस्थित थे।