नोटा को मिले 88,070
भोपाल 5 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। नगरीय निकाय निर्वाचन -2014 में प्रथम चरण में हुए मतदान में नोटा (इनमें से कोई नहीं) को 88,070 मत मिले। इस चरण की मतगणना 4 दिसम्बर को संपन्न हुई। महापौर पद के लिए 20,168, अध्यक्ष के लिए 23 हजार 94 और पार्षद पद के लिए 45 हजार 808 मतदाता ने नोटा में मत डाला।
नगर पालिक निगम देवास में 1740, बुरहानपुर में 1179, सागर में 2502, खण्डवा में 1500, रतलाम में 3602, रीवा में 952, ग्वालियर में 1447 और सिंगरौली में 2547 मत नोटा में पड़े।