January 23, 2025

नगर निगम द्वारा ऑनलाईन भवन निर्माण अनुज्ञा देने का ट्रायल प्रारंभ

रतलाम 28 जुलाई (खबरटुडे) नगर निगम रतलाम द्वारा भवन निर्माण अनुज्ञा देने का ऑनलाईन ट्रायल प्रारंभ कर दिया गया है इस हेतु 31 जुलाई तक जो भी भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत होंगे उनके साथ प्रस्तुत किये जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्केन कापी की सी.डी. एवं भवन मानचित्र की आटोकेड पर बनाया गया मानचित्र भी सी.डी. में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा बिना सी.डी. के भवन निर्माण अनुज्ञा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे।

इसी प्रकार 1 जुलाई से भवन निर्माण अनुमति के प्रकरण पूर्णतः ऑनलाईन ही जमा किये जावेंगे इस हेतु आवेदक को अनुज्ञा से संबंधित दस्तावेज व निगम के विभिन्न विभागों की अनापत्ति प्रमाण-पत्र पूर्ववतः निगम के भवन निर्माण अनुज्ञा शाखा में प्रस्तुत कर आवश्यक शुल्क जमा कराना होगा। शुल्क जमा होने के उपरान्त सभी दस्तावेज आवेदक द्वारा निगम में ऑनलाईन भवन अनुज्ञा हेतु पंजीकृत मानचित्रकार के माध्यम से ऑनलाईन जमा कराना होंगे तथा वे ही लायसेंसी मानचित्रकार ऑनलाईन आवेदन जमा करा सकेंगे जिनके द्वारा नगर निगम डी.सी.आर. सेल कक्ष क्रमांक 39 में विधिवत रजिस्ट्रेशन कराकर यूजर आई.डी. व पासवर्ड प्राप्त कर लिये हो।

You may have missed