January 23, 2025

गेहूं खरीदी के संबंध में सजगता बरतें

जिलाधिकारियाें की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

रतलाम 7 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियाें को जिले में जारी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के काम के प्रति पूरी सजगता बरतनी चाहिए। जहां से भी बारदाने खत्म होने की सूचना प्राप्त होती है वहां तत्काल बारदाने भेजने के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं। 

श्री शर्मा आज यहां जिलाधिकारियाें की बैठक में बोल रहे थे। उन्हाेंने निर्देश दिए कि बारदाने सबसे पहले उन उपार्जन केन्द्राें को भेजे जाने चाहिए जहां से इनके खत्म होने की रिपोर्ट प्राप्त होती है। श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियाें को ताकीद की कि वे रोज प्रत्येक उपार्जन केन्द्र से संपर्क करें और समर्थन मूल्य खरीदी के बारे में अद्यतन जानकारी हासिल करें।तदनुसार उचित कदम उठाने के प्रति भी अधिकारी सजग रहें। कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता,खाद्य अधिकारी तथा नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी को सचेत किया कि समर्थन मूल्य खरीदी के संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।उन्हाेंने ताल में गेहूं खरीदी के संदर्भ में सामने आई समस्या के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियाें को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए जरूरी तैयारियां करने के भी निर्देश दिए।उन्हाेंने लोक निर्माण,ऊर्जा, लोक सेवा प्रबंधन,श्रम विभाग,सामाजिक न्याय विभाग,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग,किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्यानिकी एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाआें के यिान्वयन की अद्यतन जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए।श्री शर्मा ने अप्रैल माह के दौरान योजना यिान्वयन में हुई प्रगति के बारे में विशेष रूप से जानकारी संकलित करने को कहा।

उन्हाेंने हितग्राहीमूलक योजनाआें की चर्चा करते हुए कहा कि यथासंभव संबंधित विभाग चेक के स्थान पर ई-ट्रांसफरिंग व्यवस्था को अपनाएं। उन्हाेंने नगर निगम अधिकारियाें को निर्देश दिए कि शहर में काउन्टर्स लगाने के लिए दुग्ध संघ के आवेदन पर एक पखवाडे के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित करें।अनुविभागीय अधिकारियाें को अधीनस्थ अमले से किसान ेडिट कार्ड के बारे में जानकारी लेने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग और मत्स्य पालन विभाग में योजना यिान्वयन की स्थिति में सुधार लाने की हिदायत दी।

बैठक में अपर कलेक्टर अमरसिंह बघेल,एसडीएम दिनेश चन्द्र सिंघी,डिप्टी कलेक्टर अवधेश शर्मा व बी.एल.काेंचले,सुश्री निशा डामोर,वंदना मेहरा,एवं विजय लक्ष्मी जैन तथा सभी विभागाें के विभाग प्रमुख मौजूद थे।

 

You may have missed