अस्पताल में ही बन जाएंगे शिशुओं के आधार कार्ड
इंदौर,01 दिसंबर(इ खबरटुडे)। प्रशासन ने बचे लोगों के आधार कार्ड बनाने का अभियान शुरू कर दिया है। सबसे ज्यादा जोर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों पर रहेगा। जिले में अभी तक ऐसे बच्चों का प्रतिशत 63 है। प्रशासन ऐसी व्यवस्था कर रहा है कि सरकारी व निजी नर्सिंग होम में जन्म होने के बाद ही आधार कार्ड बनकर तैयार हो जाए।
जनसुनवाई में जो लोग आते हैं उनसे भी पूछा जाएगा कि उनके आधार कार्ड बने हैं या नहीं
कलेक्टर पी. नरहरि ने बताया कि पूरे जिले में 87 फीसदी लोगों के आधार कार्ड तैयार हो चुके हैं। सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। जनसुनवाई में जो लोग आते हैं उनसे भी पूछा जाएगा कि उनके आधार कार्ड बने हैं या नहीं।
जो लोग इससे वंचित हैं, उनके कार्ड बनाने की व्यवस्था कलेक्टर कार्यालय में ही हो जाएगी। नर्सिंग होम के लिए जल्दी ही एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है, जिसमें बताया जाएगा कि किस तरह बच्चों के आधार पंजीयन कराए जाना हैं। उल्लेखनीय है कि शासन ने 31 दिसंबर तक की मियाद तय की है। आने वाले दिनों में अलग-अलग इलाकों में आधार पंजीयन शिविर लगाए जाएंगे।