Ujjain news: चाइना डोर से फिर हादसा, युवक का हाथ और गला कटा, जिला अस्पताल में भर्ती
उज्जैन,23जनवरी(इ खबर टुडे)। रेलवे स्टेशन पर बहन को छोड़ने के लिए दोपहिया वाहन से जा रहे युवक के गले में चाइना डोर फंस गई। इसके निकालने के चक्कर में युवक का गला व अंगुली कट गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं चाइना डोर में फंसने के कारण जिला अस्पताल में एक पेड़ पर बैठे पांच पक्षियों की भी मौत हो गई है।
चिमनगंज पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे प्रद्युम्न बैरागी निवासी महालक्ष्मी विहार, मक्सी रोड बड़ी बहन को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए दोपहिया वाहन से जा रहा था। अरविंद नगर में उसके गले में अचानक चाइना डोर फंस गई । इसे निकालने के दौरान उसका गला व हाथ की अंगुली में चोट लग गई। डोर के कारण कट लगने से खून निकलने लगा था। इस पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। मामले में चिमनगंज पुलिस को शिकायत की गई है।
युवती की हो गई थी गला कटने से मौत
चाइना डोर से गला कटने के कारण 15 जनवरी को 11वीं कक्षा की छात्रा नेहा आंजना निवासी इंदिरा नगर की मौत हो गई थी। नेहा बुआ की बेटी निकिता के साथ दोपहिया वाहन से फ्रीगंज स्थित एक डाक्टर के क्लिनिक पर जा रही थी। उसी दौरान जीरो पाइंट ब्रिज पर उसके गले में चाइना डोर फंस गई थी। पुलिस व प्रशासन ने डोर बेचने वाले तीन लोगों अब्दुल जब्बार निवासी तोपखाना, विजय भावसार निवासी शास्त्री नगर तथा रितेश निवासी इंदौरगेट के मकानों को तोड़ दिया था।