main

Lado Protsahan Yojana: महिलाओं की बल्ले बल्ले, इस योजना के तहद अब मिलेंगें डेढ़ लाख रूपए, सीएम भजनलाल की बड़ी घोषणा

Rajasthan Lado Protsahan Yojana Big Update: राजस्थान में महिलाओं के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की महिलों को आत्मनिर्भर बनाने की और भजलाल सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि विकसित भारत-विकसित राजस्थान बनाने में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं राजनीति, कला, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा सहित हर मोर्चे पर अपने उत्कृष्ट कार्यों से देश और राज्य को गौरवान्वित कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने मातृ शक्ति का आह्वान किया कि वे अंतिम पंक्ति में मौजूद जरूरतमंद महिलाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए ठोस प्रयास करें और देश और राज्य को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

लाडो प्रोत्साहन योजना के तहद अब मिलेंगें डेढ़ लाख रुपये
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने आगे बताया की इस अवसर पर उन्होंने लाडो प्रोत्साहन योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की लड़कियों के जन्म पर दिए जाने वाले एक लाख रुपये के बचत बांड की राशि को बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री भजन लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट की जिम्मेदारी भी आज नारी शक्ति को सौंप दी गई है।

वहीँ दूसरी तरफ महिलाओं को मिले समान अवसर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि समाज में महिलाओं के लिए अवसरों में समानता लगातार बढ़ रही है। स्टार्ट-अप, व्यवसाय, कला, पर्यटन, खेल, मीडिया सहित सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है।

आपको कम दर पर सरकार द्वारा सहायता मिल रही है। समारोह में मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग की मुख्यमंत्री सुपोषण न्यूट्री किट योजना की गाइडलाइन, अमृत आहार योजना के तहत 5 दिन दूध वितरण, आवासीय संस्थानों में मैस भत्ता बढ़ाने, स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को 2.5 प्रतिशत के बजाय 1.5 प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग के सोलर दीदी के नए मानदेय कैडर, सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग और कृषि एवं बागवानी विभाग के नमो ड्रोन दीदी के लिए भी निर्देश जारी किए।

Back to top button