जहां होना थी लीज निरस्ती की कार्यवाही, वहां बिना अनुमति के चल रहा है धडल्ले से नवनिर्माण; कुख्यात भू माफिया राजेन्द्र पितलिया का नया कारनामा
रतलाम,19 मई (इ खबरटुडे)। नगर सुधार न्यास से अवैध तरीके से प्राप्त भूमि पर बनाए गए बोधि इन्टरनेशनल स्कूल के मामले में आर्थिक अपराध अनुसन्धान ब्यूरो द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के नगर निगम को तुरंत लीज निरस्ती की कार्यवाही करना चाहिए थी,लेकिन कुख्यात भू माफिया का नगर निगम पर प्रभाव देखिए कि लीज निरस्ती की कार्यवाही तो शुरु ही नहीं हुई,उसी भूमि पर नगर निगम की बिना अनुमति के धडल्ले से निर्माण किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नगर सुधार न्यास की योजना क्र 64 डोंगरे नगर में करोडों की जमीन न्यू रतलाम पब्लिक स्कूल के नाम पर कौडियों के दाम में आवंटित की गई थी। यह फर्जी संस्था शहर के कुख्यात भू माफिया राजेन्द्र पितलिया की थी।चौंकाने वाली बात यह है कि न्यू रतलाम पब्लिक स्कूल नामक कोई संस्था ही अस्तित्व में नहीं थी। जमीन का आवंटन कराने के बाद न्यू रतलाम पब्लिक स्कूल नामक इस फर्जी संस्था ने यह भूमि बोधि इन्टरनेशनल स्कूल को किराये पर दे दी। तब से यहां बोधि इन्टरनेशनल स्कूल संचालित हो रहा है। बोधि इन्टरनेशनल स्कूल के पीछे भी राजेन्द्र पितलिया ही है।
इस सारे घोटाले की शिकायत होने के बाद राज्य के आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने इस मामले की जांच की और जांच में राजेन्द्र पितलिया और नगर सुधार न्यास व नगर निगम के तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ पर्याप्त प्रमाण सामने आने पर इन सभी के विरुद्ध धोखाधडी और भ्रष्टाचार काआपराधिक प्रकरण दर्ज किया था।
जमीन आवंटन के मामले में एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद नगर निगम को तत्काल इस भूमि की लीज निरस्त कर देना चाहिए थी,लेकिन नगर निगम के अधिकारी भू माफिया राजेन्द्र पितलिया के प्रभाव में इस तरह फंसे हुए है कि लीज निरस्ती की कई बार मांग उठने के बावजूद नगर निगम ने इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं की। नगर निगम की अनदेखी के चलते राजेन्द्र पितलिया द्वारा संचालित बोधि इन्टरनेशनल स्कूल बेरोकटोक चल रहा है।
अब इसी भूमि पर नवनिर्माण के लिए राजेन्द्र पितलिया द्वारा नगर निगम से भवन निर्माण की अनुमति मांगी गई थी। इ खबरटुडे को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,उक्त भूमि आवंटन के मामले में एफआईआर दर्ज हो जाने की स्थिति में इस भूमि पर निर्माण की अनुमति प्रदान नहीं की जा सकती। राजेन्द्र पितलिया द्वारा भवन निर्माण के लिए मांगी गई अनुमति के रेकार्ड पर भी इस तथ्य का उल्लेख हो चुका है।
लेकिन अनुमति नहीं मिलने के बावजूद राजेन्द्र पितलिया ने भवन निर्माण प्रारंभ कर दिया है। नगर निगम के तमाम जिम्मेदार इस ओर से आंखे मून्दे बैठे हुए है। आम तौर पर किसी सामान्य व्यक्ति द्वारा अपने मकान में मरम्मत का छोटा सा काम भी प्रारंभ किया जाता है,तो नगर निगम का अमला उसे रुकवाने पंहुच जाता है,लेकिन बोधि इन्टरनेशनल स्कूल में चल रहे निर्माण पर नगर निगम का पूरा अमला चुप्पी साधे बैठा है।
इ खबर टुडे ने जब इस सम्बन्ध में नगर निगम के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करने का प्रयास किया,तो कोई भी जिम्मेदार अधिकारी बात करने के लिए राजी नहीं हुआ। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बोधि इन्टरनेशनल स्कूल को निर्माण की अनुमति दी गई है या बिना अनुमति के ही निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक ऐसे विवादित भूखण्ड पर निर्माण की अनुमति प्रदान नहीं की जा सकती है। एक संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि निगम के अधिकारियों ने नियमों के विरुद्ध बोधि इन्टरनेशनल स्कूल को निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी होगी,लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर कोई इस बात को स्वीकार करने को राजी नहीं है।