January 23, 2025

जीवन के अंतिम चरण तक देश व समाज के लिये हमे कुछ ना कुछ करना चाहिए -अखिलेश मिश्रा

rtm1

रतलाम,29मई(इ खबर टुडे)। विजन 2025 तक हमारे विद्यालय आदर्श स्थिति में हो , हमे आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है | हम सब निस्वार्थ भाव से काम करने वाले हैं।एक दूसरे को आगे बढ़ाते हुए हमे समाज का कार्य करना चाहिए। जीवन के अंतिम चरण तक देश व समाज के लिये हमे कुछ ना कुछ करना चाहिए।

अपने विद्यालय की सुदृढ़ अर्थव्यवस्था के साथ – साथ सुदृढ़ शिक्षण व्यवस्था भी होना चाहिए। विद्यालय की चमक से ही हमारी चमक होती है, लीडर को स्वाभिमान के साथ अहंकार का त्याग करना पड़ता है | उक्त विचार सरस्वती विद्या मंदिर, काटजू नगर में विद्या भारती मालवा की चार दिवसीय प्राचार्य/प्रधानाचार्य योजना बैठक के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विद्या भारती मालवा प्रांंत के संगठन मंत्री अखिलेश मिश्रा ने व्यक्त किए ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियो द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया | योजना बैठक मे मुख्य अतिथि अखिलेश मिश्रा(विद्या भारती मालवा प्रांंत के संगठन मंत्री ), दशरथ पाटीदार (उपाध्यक्ष ग्राम भारती शिक्षा समिति,मालवा) ब्रह्मानंद पाराशर (उपाध्यक्ष ग्राम भारती शिक्षा समिति, मालवा) मंचासीन रहे।

अतिथियों का स्वागत कैलाश धनगर, सत्यनारायण लववंश ने किया | अतिथि परिचय महेन्द्र भगत ( विभाग समन्वयक, उज्जैन) ने दिया | संचालन महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने किया।

योजना बैठक में विद्या भारती मालवा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष गोपाल काकानी,प्रांत प्रमुख पंकज पंवार,प्रांत सदस्य रशेष राठौड़, ग्रामीण ईकाई प्रांत प्रमुख मदन राठौर,क्षेत्रीय अधिकारी ,प्राचार्य/प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

You may have missed