June 15, 2024

CRIME NEWS : पत्नी पर कर रहा था गलत कमेंट, समझाने पर भी नहीं माना तो गुस्से में आकर पत्थर मारकर की दोस्त की हत्या

देवास,29मई(इ खबर टुडे)। मप्र के देवास जिले के करनावद में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी। वजह सिर्फ ये रही कि मृतक ने दोस्त की पत्नी पर अभद्र कमेंट किया था, इससे नाराज होकर उसने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि 26 मई की रात को करनावद निवासी कैलाश पिता गोरेलाल का शव माता चबूतरे के समीप से मिला था। सिर पर चोट थी और खून बह रहा था। ऐसे में आशंका की थी कि किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर हमला किया गया है। हाटपीपल्या पुलिस ने बताया कि शॉर्ट पीएम में खुलासा हुआ कि किसी भारी वस्तु से वार किया गया है जिससे हड्डी भी टूटी हुई मिली है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि कुछ लोगों ने कैलाश व उसके साथी मुकेश पिता पीरूलाल भिलाला निवासी करनावद को घटनास्थल पर देखा था। ये लोग अक्सर इस क्षेत्र में आया-जाया करते थे।

इसके बाद मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पत्थर से हमला करने की बात स्वीकारी। उसने कहा कि उसे ऐसा नहीं लगा था कि पत्थर मारने से कैलाश की मौत हो जाएगी। पूछताछ में यह भी पता चला कि घटना वाली जगह पर कैलाश पहले से शराब पी रहा था। जब मुकेश पहुंचा तो बातचीत के दौरान कैलाश उसके साथ गालीगलौज करने लगा। पूर्व में कैलाश ने आरोपी की पत्नी को लेकर कुछ कमेंट किया था जिससे मुकेश नाराज था। गालीगलौज के दौरान उसने कैलाश को समझाइश दी कि वो यहां से चला जाए लेकिन वो नहीं गया, इसके बाद मुकेश ने पत्थर उठाकर मारा जो कैलाश की आंख के ऊपर लगा। गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

मुकेश ने बताया कि कैलाश नशे में लगातार मेरी पत्नी के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था। मना करने के बाद भी जब वह नहीं माना तो बड़ा पत्थर कैलाश के सिर पर दे मारा। सिर पर पत्थर लगते ही खून की धर लग गई। खून देखकर मुकेश भी घबरा गया और मौके से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद काफी देर तक खून बहता रहा। ग्रामीणों की जब कैलाश पर नजर पड़ी तो उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई।

You may have missed