चैंपियन ट्रॉफी का लाइव क्रिकेट मैच देखिए इ खबर टुडे पर (देखिए वीडियो)

रतलाम,09मार्च (इ खबर टुडे)। क्रिकेट प्रेमियों के लिए E khabar today.com ने मैच देखने हेतु अपने पाठकों के लिए लाइव प्रसारण किया है। जिससे पाठक लिंक ओपन करके भारत और न्यूज़ीलैंड का फाइनल क्रिकेट मैच को आसानी से देख सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता
भारतीय टीम ने आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस मैच में सबसे अधिक रन रोहित शर्मा के नाम रहे। पहले बैटिंग करने होते न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को 252 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 49 ओवर में यह अलग से हासिल कर लिया। भारतीय टीम में कुलदीप यादव ने गेंदबाजी के दौरान दो विकेट चटकाए। कुलदीप यादव के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने भी कसी हुई गेंदबाजी की। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 9 महीने के अंदर यह दूसरी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है।