December 23, 2024

वडोदरा इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल साइंसेज़ (विन्स हॉस्पिटल) द्वारा रतलाम में निशुल्क मस्तिष्क एवं रीढ़ रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

rtm

रतलाम,30 सितम्बर(इ खबर टुडे)। रोटरी क्लब रतलाम प्लेटिनम एवं स्वामी रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम समिति के तत्वावधान में 01अक्टूबर 2023 रविवार को 10.00 से 02.00 बजे तक स्वामी रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम जवाहर नगर रतलाम पर निशुल्क मस्तिष्क एवं रीढ़ रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है

जिसमें वडोदरा इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल साइंसेज़ के ख्यात चिकित्सक डॉ मौलिक पांचाल MD DM (न्यूरोलॉजिस्ट) डॉ राकेश शाह MD DM (न्यूरो फिजिशियन) डॉ प्रतीक पारेख (न्यूरो सर्जन) डॉ सुवोरित सुभाष भौमिक MD DM पार्किंसन (मूवमेंट डिसऑर्डर स्पेशलिस्ट) अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। वे मरीज जिन्हें मिर्गी, खेँच, लकवा, आधासिसी जैसी मस्तिष्क संबंधी परेशानी तथा कमरदर्द, स्लिप डिस्क, स्पॉन्डिलाइटिस जैसी रीढ़ की हड्डी से संबंधित शिकायतें है।

वे मरीज जिन्हें ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन हेमरेज, पार्किंसन या अल्जाइमर की तकलीफ हैं इस शिविर का लाभ उठा सकेंगे। रतलाम में आयोजित इस एक दिवसीय शिविर के लिए कृपया अपने अग्रिम पंजीयन अवश्य करा लेवें। रजिस्ट्रेशन के लिए 34सज्जन मिल रोड़ पर स्थित श्रीबाबा मेडिकोज पर संपर्क कर सकते है।

श्री बाबा फार्मेसी 6 एल आई जी “बी” स्वामी रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम के पास जवाहर नगर रतलाम कॉल करें 9407107191,7000754709 रतलाम में वडोदरा इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजीकल साइंसेज़ की सतत सेवाएं उपलब्ध हैं। कैंप के मरीजों को DDY डायग्नोस्टिक सेंटर 80 फीट रोड की तरफ से एमआरआई सीटी स्कैन की जांचों पर 20% की रियायत दी जाएगी ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds