mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम / चोरो के हौसले सातवें आसमान पर ,निगम के सार्वजनिक शौचालय पर लगी टंकी पर किया हाथ साफ़ ,सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाक्या

रतलाम,03 सितंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में चोरो के हौसले अब सातवें आसमान पर पहुंच चुके है। जहा चोर पहले आम लोगो के घरो को निशाना बना रहे थे वही इस बार चोरो ने नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय पर लगी टंकी पर ही हाथ साफ़ कर दिया। क्षेत्र में सरकारी संपत्ति की इस तरह चोरी होने की घटना से क्षेत्र के रहवसीयों में भय का मौहोल बना हुआ है। वही चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल कॉलोनी के मेन रोड के पास कई वर्षो पुराने सार्वजनिक शौचालय पर बीती रात अज्ञात बदमाश ने शौचालय पर लगी पानी की टंकी के पाईप कनेक्शन तोड़कर उसे उठाकर फ़रार हो गया। घटना रात्रि करीब पौने एक बजे की है। उक्त पूरा घटनाक्रम क्षेत्र में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

कैमरे में देखा गया की अज्ञात बदमाश तोपखाना की ओर से पटेल कॉलोनी की ओर आ रहा था। इस बीच पुलिस की रात्रि में गश्त कर रहे वाहन को देख एक कार पीछे छीप गया। वाहन के जाने के बाद बदमाश शौचालय के ऊपर चढ़ा और टंकी पाईप तोड़कर टंकी सर पर उठा कर वापस तोपखाना की ओर जाते दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Back to top button