mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

Ratlam road accident/सालाखेड़ी चौकी के समीप बीती रात वीडियो कोच बस और बाइक की भीषण भिड़ंत में बाईक दो युवको की मौत

तलाम,03 सितंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में बीते कुछ ही समय में सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से वृद्धि होने लगी है। अधिकांश दुर्घटनाओं की जांच के दौरान सामने आया की वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाना और तेज रफ्तार दुर्घटनाओं की प्रमुख कारण सामने आया है। बीती रात भी शहर के सालखेड़ी चौकी क्षेत्र अंतर्गत वीडियो कोच बस और बाइक की भीषण भिडत में दो बाईक सवार युवको की मौत हो गई।

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की मध्यरात्रि करीब 1:30 बजे सालाखेड़ी चौकी के पास इंदौर बायपास पर इंदौर से राजस्थान जा रही वीडियो कोच बस ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी।

हादसे में दीपक पिता सत्यनारायण पांचाल उम्र 24 वर्ष निवासी मोहन नगर रतलाम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं इमरान पिता नसीम उम्र 28 साल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिवारिक सूत्रों के अनुसार दोनों युवक रात्रि में होटल से खाना खाकर लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा घटित हो गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button