appointment letters : केंद्रीय मंत्री श्री वर्मा ने रतलाम रोजगार मेले में 165 युवाओं को प्रदान किए शासकीय सेवा के नियुक्ति पत्र
रतलाम 16 मई (इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प अनुसार एक वर्ष में 10 लाख युवाओं को शासकीय नौकरी प्रदान करने के तहत रतलाम में मंगलवार को रोजगार मेला आयोजित हुआ। इस प्रकार के देश भर में 45 आयोजन हुए। रतलाम में हुए आयोजन में केंद्रीय सहकारिता एवं उत्तर पूर्वी मामलों के राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा द्वारा 165 युवाओं को केंद्र राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों में शासकीय नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, महापौर प्रहलाद पटेल, रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर श्रीमती प्रीति अग्रवाल, रेलवे की सीनियर डीपीओ सुश्री अरिमा भटनागर, सहायक निदेशक पीएमजी कार्यालय इंदौर राजेश कुमावत, अधीक्षक डाकघर रतलाम आर.के. शिवहरे, सहायक अधीक्षक ओ.पी. मीणा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री वर्मा ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 तक 10 लाख नौकरियां युवाओं को देने का संकल्प लिया है। यह पांचवा आयोजन है, आज मंगलवार के इस आयोजन में देश भर में 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने ज्यादा पारदर्शी, निष्पक्ष बनाने को प्राथमिकता दी गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में रक्षा, रेल, डाकघर, श्रम, रोजगार निर्माण आदि सभी क्षेत्रों में तरक्की दिख रही है। सबका साथ सबका विकास के ध्येय साथ शासन काम कर रहा है।
आपने कहा कि आज मेट्रो रेल परियोजनाएं तेजी से विकसित हो रही है, तेजी से जलमार्ग बन रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में प्रतिदिन 4 हजार आवासों का निर्माण हो रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 11 करोड घरों में पीने के लिए शुद्ध जल पहुंच चुका है। बीते 8 वर्षों में सौर ऊर्जा उत्पादन 20 गुना हो चुका है। नए मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में सीट विगत की तुलना में दोगुनी से ज्यादा उपलब्ध हैं। देश में प्रत्येक सप्ताह एक यूनिवर्सिटी खुलती है। आयुष्मान भारत में 50 करोड़ लोगों को उपचार लाभ मिला है। पक्के मकान के साथ शौचालय भी बनवाए गए हैं, उज्जवला योजना में निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं। गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। लॉकडाउन में भी गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया गया। साथ ही देश ने स्वदेशी वैक्सीन विकसित की और निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई। श्री वर्मा ने अन्य उपलब्धियों का भी जिक्र किया।
सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन का उद्देश्य जनता की सेवा करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प अनुसार 1 वर्ष में 10 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को उपलब्ध कराई जा रही हैं। श्री डामोर ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि खूब पढ़े, आगे बढ़े और मन में भारतीय संस्कृति और देश को सर्वोपरि रखें। प्रारंभ में पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर श्रीमती प्रीति अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री पंखुड़ी भंसाली तथा निरंजन गिरी ने किया।