November 15, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 17 दिसंबर को सभी विकासखण्डों में कैंप आयोजित होंगे

रतलाम 16 दिसम्बर(इ खबर टुडे)।विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगामी 26 जनवरी तक जिले में कैंप आयोजित किया जाकर हितग्राही लाभान्वित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण प्रचार वेन के माध्यम से किया जाएगा। विकास फिल्म का प्रदर्शन होगा। प्रतिदिन के लिए कैलेंडर तैयार किया गया है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। पेंशन योजनाओं के स्टाल लगेंगे, शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। आधार कार्ड अपडेशन होंगे, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही लाभान्वित किए जाएंगे। स्वयं सहायता समूह अपने स्टॉल लगाएंगे, कृषि विभाग का स्टाल रहेगा अन्य विभागों के भी स्टॉल रहेंगे।

यात्रा के अंतर्गत 17 दिसंबर को सभी विकासखण्डों में कैंप आयोजित होंगे, जिन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे उनमें रतलाम शहर में दो बत्ती चाट चौपाटी पर सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक तथा बिरियाखेड़ी में संत कंवरराम खेल मैदान के पास दोपहर 3ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक कैंप आयोजित होंगा। इन स्थानों पर भारत सरकार द्वारा भेजी गई विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार वाहन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। हितग्राहियों को लाभ देने के लिए पंजीकृत किया जाएगा, हितग्राही लाभ वितरित किए जाएंगे।

इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 17 दिसंबर को जिन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे उनमें विकासखंड आलोट के पीपलखेड़ी, केलुखेड़ा, विकासखंड बाजना के इमलीपाड़ा कला तथा बाजना, विकासखंड जावरा के भीमाखेड़ी तथा जावरा, विकासखंड पिपलोदा के उमेदपुरा तथा आम्बा, विकासखंड रतलाम के नौगांवाकला तथा भारोड़ा, विकासखंड सैलाना के उण्डेर तथा पूनियाखेड़ी सम्मिलित है।

You may have missed

This will close in 0 seconds