Rain Record : चौबीस घण्टों में दो इंच हुई बारिश,कुल आंकडा पंहुचा 47 इंच पर
रतलाम,03 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। शनिवार को दोपहर बाद हुई तेज बारिश और रात को दोबारा हुई बारिश ने वर्षा के आंकडे में दो इंच का इजाफा किया। सुबह 8 बजे समाप्त हुए चौबीस घण्टों में कुल करीब दो इंच(45 मिमी) बारिश दर्ज की गई। इसे मिलाकर अब तक रतलाम में कुल 47 इंच (1184 मिमी) बारिश हो चुकी है। बारिश का यह आंकडा पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 6 इंच ज्यादा है।
मौसम विभाग से मिले आंकडों के मुताबिक जिले में बीते चौबीस घण्टों में औसतन 8.2 मिमी बारिश हुई। बीते चौबीस घण्टों में जिले के आलोट,तोल,बाजना और सैलाना में बारिश नहीं हुई। जबकि जावरा,पिपलौदा और रावटी में नाममात्र की बारिश हुई। जिले में केवल रतलाम विकासखण्ड में ही दो इंच बारिश हुई। पूरे जिले की अब तक की औसत बारिश की बात की जाए तो जिले में अब तक42 इंच (1049.3 मिमी) बारिश रेकार्ड की गई है। जिले में अब तक की सर्वाधिक बारिश बाजना में 54 इंच (1349 मिमी) तथा सबसे कम आलोट में 31 इंच (786 मिमी)बारिश रेकार्ड की गई है।