mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

कसारा बाजार में सट्टा करते दो आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,16 जून (इ खबरटुडे)। शहर की माणकचौक पुलिस ने गुरुवार दोपहर कसारा बाजार तिराहे पर सट्टा खाईवाली करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

अधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अनुराग यादव ने दो आरक्षकों को सट्टा खाईवाली करने वालों को पकडने भेजा। आरक्षकों नें कसारा बाजार तिराहे पर सïट्टा खाईवाली करते दो आरोपियों सिलावटों का वास निवासी प्रदीप पिता श्यासुन्दर सोनी 57 तथा सलीम पिता एहमद नि. बडनगर (उज्जैन) को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से नगद राशि सट्टा पर्चियां बरामद की गई।

Back to top button