January 24, 2025

Tribal Mega Convention : जिले के तीन हजार आदिवासी जाएंगे भोपाल में होने वाले श्री बिरसा मुंडा जयंती महा सम्मेलन में, बैठक में तय की गई रूपरेखा

Collector Meeting (1)

????????????????????????????????????

रतलाम 6 नवंबर,06 नवंबर (इ खबरटुडे)। 15 नवंबर को श्री बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित होने वाले महा सम्मेलन कार्यक्रम में जिले से भी लगभग तीन हजार आदिवासी समाजजन सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर जिले में भी कार्यक्रम होंगे।

उक्त सदर्भ में रूपरेखा तय करने के लिए एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित हुई जिसमें भोपाल जाने वाले व्यक्तियों तथा कार्यक्रमों के आयोजन हेतु चर्चा करते हुए कार्य योजना तय की गई। बैठक में विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मकवाना, राजेंद्रसिंह लूनेरा, निर्मल कटारिया, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, जिला परिवहन अधिकारी दीपक माझी, जनजाति मंच, वनवासी कल्याण परिषद, सेवा भारतीय, आदिवासी विकास परिषद, जन अभियान परिषद के प्रतिनिधिगण तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि जिले से भोपाल महा सम्मेलन में जाने वाले व्यक्तियों की सूची को शीघ्र अंतिम रूप दे दिया जाएगा। लगभग 50 से 60 बसे रवाना की जाएंगी जिनमें प्रशासन की ओर से एक प्रमुख अधिकारी, एक सहायक कर्मचारी तथा ग्राम पंचायत सचिव भी रहेगा। भोपाल महा सम्मेलन में सम्मिलित होने के इच्छुक आदिवासी समाजजन अपने ग्राम पंचायत के सचिव से संपर्क कर सकते हैं। जिला स्तर पर भी कार्यक्रम होगा तथा जिले में अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम होंगे जिनमे भोपाल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि भोपाल भेजी जाने वाली बसें अच्छी गुणवत्ता की हो।

ग्रामीण विधायक ने कहा कि भोपाल महा सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के संदर्भ में शीघ्र ही पंचायत स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी जिनमें तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा। भोपाल जाने वालों को दिक्कत नहीं हो, इसलिए सुलभ स्थानों पर बसों के पॉइंट बनाए जाएंगे।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि महा सम्मेलन में शामिल होने वाले व्यक्तियों के नाम की सूची शीघ्र तैयार करते हुए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए जाएंगे। बसों में जाने वाले प्रभारियों का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा जिससे सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके और किसी भी परेशानी से निपटा जा सके। कलेक्टर ने बाजना तथा सैलाना के जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सचिवों की बैठक आयोजित करके कार्यक्रम की जानकारी दें तथा अपनी क्षेत्रीय कार्य योजना तैयार कर ले।

You may have missed