दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तीन पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, 22 मार्च(खबर टुडे)। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव ने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर जिले के तीन ग्राम पंचायत सचिवो को निलंबित कर दिया है।
बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के लिए हितग्राही सम्मेलन आयोजित कर समस्त पात्र हितग्राहियों के दस्तावेज प्राप्त
करके उनके आवास पोर्टल पर पंजीयन किया जाना था तथा जनपद पंचायत के माध्यम से स्वीकृति हेतु हितग्राहियों की सुचिया प्रस्तुत की जानी थी।
ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा हितग्राहियों का पंजीयन नहीं करने तथा हितग्राहियों को आ रही कठिनाइयों की सूचना संज्ञान में आने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिले की ग्राम पंचायत
माधोपुर आलोट के सचिव गोपालसिंह चंद्रावत, ग्राम पंचायत रेवास जावरा के सचिव मनोहर दायमा तथा ग्राम पंचायत धानासुता रतलाम के सचिव युसूफ खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।