January 23, 2025

Accuse Arrested: रेमेडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों में शामिल तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

police

रतलाम,25 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में लिप्त जीवांश हास्पिटल में कार्यरत दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस मामले में लिप्त तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी को मन्दसौर से गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ पुलिस ने कालाबाजारी रोकने के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए है।

उल्लेखनीय है कि बीती रात पुलिस ने अस्सी फीट रोड स्थित जीवांश हास्पिटल में कार्यरत उत्सव नायक को रेमेडेसिविर का इंजेक्शन तीस हजार रु. में बेचते हुए गिरफ्तार किया था। उत्सव द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने जीवांश हास्पिटल के ही एक और कर्मचारी यशपाल राठौर को भी गिरफ्तार किया गया था। उक्त दोनो आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया था कि उक्त इंजेक्शन उन्होने प्रणव जोशी पिता यशवन्त जोशी 21 नि.मन्दसौर से पच्चीस हजार रु. में खरीदा था और पांच हजार का लाभ लेकर तीस हजार रु. में बेच रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मन्दसौर से तीसरे आरोपी प्रणव जोशी को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस के मुताबिक प्रणव जोशी से सघन पूछताछ कर उक्त इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाने वाली अंतिम कडी तक का पता लगाया जाएगा जिससे कि कोरोना काल में इस प्रकार का अमानवीय कृत्य करने वाले सभी दोषियों को दण्डित करवाया जाएगा।

हेल्पलाइन नम्बर जारी

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने रेमेडेसिविर इंजेक्शन और आक्सिजन जैसी अत्यावश्यक दवाओं आदि की कालाबाजारी रोकने के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि यदि उन्हे इस सम्बन्ध में कोई भी जानकारी हो तो वे हेल्पलाइन नम्बर पर काल करके या व्हाट्स एप के माध्यम से पुलिस तक बिना किसी भय के सूचना पंहुचा सकते है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

हेल्प लाइन नम्बर
7049162265
07412-270474
या 07412-22222
3

You may have missed