MP : 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की नहीं होगी प्री-बोर्ड परीक्षा, डीपीआइ ने जारी किया आदेश
भोपाल,24दिसंबर(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में इस बार 10वीं व 12वीं में प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अब इनके स्थान पर प्रैक्टिस पेपर आयोजित किए जाएंगे, जो आठ से 13 जनवरी के बीच होंगे।
इसके पेपर डीपीआइ द्वारा ही उपलब्ध कराए जाएंगे। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा लोकसभा चुनाव के चलते निर्धारित समय से एक महीने पहले पांच फरवरी से आयोजित की जा रही है। इस कारण हर साल जनवरी में आयोजित की जाने वाली प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं ली जाएगी।
माशिमं द्वारा समय-सारिणी सत्र के प्रारंभ में जारी करने के बाद भी डीपीआइ योजना नहीं बना सका। दिसंबर में अनुगूंज व बालरंग के कार्यक्रम होने से भी विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई है।
इस माह में ही छमाही परीक्षा समाप्त हुई है। अब बोर्ड परीक्षा में करीब एक माह का समय शेष है। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बार प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया है।