December 24, 2024

Ratlam news : व्हाट्सएप पर बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी देकर धोखाधडी करने का खेल शुरु, सतर्कता जरुरी वरना आप भी बन सकते है धोखाधडी के शिकार

cyber fraud

रतलाम,07 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। व्हाट्सएप मैसेज के जरिये बिजली काटने की धमकी देकर लोगों के साथ धोखाधडी करने का खेल शुरु हो गया है। यदि मोबाइल धारक सतर्क नहीं है,तो उसके बैैंक खाते से हजारों रु.उडाए जाना तय है। शहर के कई मोबाइल धारकों को इस तरह के मैसेज मिले है।

इ खबरटुडे को मिली जानकारी के अनुसार,कई लोगों को व्हाट्सएप मैसेज भेज कर बताया जा रहा है कि आपका पिछले महीने का बिजली बिल अपडेट नहीं हुआ है,इस वजह से आपका विद्युत कनेक्शन रात को साढे नौ बजे काट दिया जाएगा। बिजली कनेक्शन ना कटे इसके लिए तुरंत हमारे इलेक्ट्रिसिटी आफिसर से मोबाइल नम्बर 9641502562 पर सम्पर्क करें। यह मैसेज मोबाइल न.6202071705 से भेजा गया है।

ऐसा ही एक मैसेज इस संवाददाता के मोबाइल पर भी भेजा गया। मैसेज में दिए गए नम्बर पर फोन लगाने पर बात करने वाला कहता है कि वह इलेक्ट्रिसिटी आफिस से बोल रहा है। वह व्यक्ति कहता है कि आपका पिछले महीने का बिजली बिल अपडेट नहीं हुआ है। जब संवाददाता ने पूछा कि बिजली बिल तो सही समय पर भर दिया था,उक्त व्यक्ति कहता है कि हमारे कम्प्यूटर सिस्टम की गडबडी की वजह से यह अपडेट नहीं हो पाया है। इसे अपडेट करना होगा। बिल अपडेट कैसे होगा यह पूछने पर वह व्यक्ति कहता है कि इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर क्विक सपोर्ट नाम का मोबाइल ेएप डाउन लोड करना पडेगा। क्विक सपोर्ट मोबाइल एप असल में टीम विवर का एप है,जिसे डाउनलोड करने पर मोबाइल का पूरा कंट्रोल सामने वाले के पास चला जाता है,और वह बडी आसानी से मोबाइल धारक के बैैंक खाते से रुपए उडा सकता है,या अन्य किसी प्रकार की धोखाधडी कर सकता है। इस संवाददाता ने जब उक्त व्यक्ति से टीम विवर डाउनलोड करने के सम्बन्ध में पूछताछ शुुरु की,उक्त व्यक्ति ने फौरन फोन काट दिया।

उल्लेखनीय है कि इस तरह के व्हाट्सएप मैसेज कई लोगों को मिले है। सामान्य लोगों को ये जानकारी नहीं होती कि टीम विवर एप डाउनलोड़ करने पर मोबाइल का कंट्रोल दूसरे व्यक्ति के पास चला जाता है,और मोबाइल की सारी जानकारियों तक उसकी पंहुच हो जाती है। जिसकी मदद से किसी भी धोखाधडी को अंजाम दिया जा सकता है।

इस सम्बन्ध में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियन्ता सुरेश वर्मा का कहना है कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कभी किसी उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन काटने के व्हाट्सएप मैसेज नहीं किए जाते। कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल नम्बर पर टैक्स्ट मैसेज किए जाते है,जिसपर बिजली बिल भरने और बिल भर दिए जाने के बाद भुगतान प्राप्त होने की सूचना दी जाती है। उन्होने उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds