देश-विदेश

IPL 2025: आईपीएल का पहला मुकाबला हुआ शुरू, कोलकाता करेगी पहले बैटिंग

IPL Opening Match: देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का आईपीएल शुरू होने का इंतजार आज खत्म हो गया है। पाठकों को बता दें कि आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी खत्म होने के बाद अब ओपनिंग मैच खेलने हेतु मैदान में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच टॉस हो गया है।

रॉयल चैलेंज बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरेगी। देश के साथ-साथ विदेश में भी आईपीएल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।

आज इस बड़े टूर्नामेंट का आकाश हो चुका है यह टूर्नामेंट मार्च महीने में शुरू होकर में महीने तक चलेगा। इस दौरान आईपीएल की टीमों में कई डबल हेडर भी देखने को मिलेंगे।

ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स बिड़ेगी रॉयल चैलेंज बेंगलुरु से

आईपीएल के ओपनिंग मैच में आज डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंज बेंगलुरु से होगा। पाठकों को बता दें कि IPL का यह 18वां सीजन खेला जा रहा है। यह मैच KKR और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB के

बीच कोलकाता में खेला जाएगा। थोड़ी देर पहले बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

विराट कोहली खेलेंगे अपने करियर का 400वां T20 मैच

आज कोलकाता के ईडन गार्डन में होने जा रहे आईपीएल के ओपनिंग मैच में लोगों को विराट कोहली अपने करियर का 400वां T20 मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। इस मुकाबले को देखने के लिए रिटर्न गार्डन के स्टेडियम में भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों के पहुंचने की उम्मीद है।

वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग की माने तो आज होने वाले इस क्रिकेट मैच में बारिश भी खलल डाल सकती है। विराट कोहली फैंस अपने चहते क्रिकेटर का 400 का मैच देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं और भगवान से आज के मैच में बारिश न होने की दुआ भी मांग रहे हैं।

इस प्रकार रहेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेईंग 11

आज होने वाले आईपीएल के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन की टीम की बात करें तो आपको आज ईडन गार्डन के मैदान में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार (कप्तान) सहित फिल सॉल्ट, विराट कोहली, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल खेलते नजर आएंगे।

इस प्रकार रहेगी कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेईंग 11

वही इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो अजिंक्य रहाणे (कप्तान) सहित वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वरुण वक्रवर्ती और स्पेंसर जॉनसन आज मैदान पर अपना दम कम दिखाएंगे। क्रिकेट डिफेंस दोनों ही टीमों में कड़ा मुकाबला होने का अनुमान लगा रहे हैं

Back to top button