आलेख-राशिफलदेश-विदेश

IPL 2025 का पहला डबल हेडर होगा आज, देखिए कौन सी टीम पड़ेगी भारी

IPL First Double Header: आईपीएल 2025 का पहला डबल हेडर आज 23 मार्च रविवार को होने जा रहा है। यानी आज आईपीएल के फैंस को डबल इंटरटेनमेंट की डोज मिलेगी। आईपीएल (IPL Season 2025) के डबल हेडर का पहला मुकाबला आज हैदराबाद और राजस्थान के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल, हैदराबाद में खेला जाएगा।

इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों टीमें एक-एक बार आईपीएल का खिताब (IPL Trophy) जीत चुकी हैं। वहीं दोनों टीमों के हुए हेड टू हेड मुकाबले में 9 बार राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत दर्ज की है और 11 बार हैदराबाद सनराइजर्स की टीम ने जीत हासिल की है।

वर्तमान में हैदराबाद की टीम के पास सबसे मजबूत बैटिंग ऑर्डर है। हेनरी क्लासेस और इशान किशन अपनी बैटिंग के दम पर हैदराबाद के लिए बड़ा स्कोर भी खड़ा कर सकते हैं। इस टीम में मोहम्मद शमी, पेट कमेंट्स और हर्शल पटेल जैसे फास्टर बॉलर भी अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। वही राजस्थान में भी यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा और हेटमायर आर जैसे बड़े बैट्समैन मौजूद हैं।

राजस्थान की बोलिंग काफी मजबूत मानी जा रही है। राजस्थान की टीम में हसरंगा, जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा जैसे बॉलर मौजूद है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ही टीमों में कड़ा मुकाबला हो सकता है हालांकि बैटिंग ऑर्डर को देखते हुए हैदराबाद की टीम को मजबूत माना जा रहा है।

इस प्रकार रहेगी सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 टीम

सनराइज हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन टीम (Sunrise Hyderabad playing 11 team) की बात करें तो इसमें पैट कमिंस (कप्तान) के साथ ट्रैविस हेड, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर),
हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर और कमिंडु मेंडिस / एडम जम्पा खेलते हुए नजर आएंगे।

राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स दिखाएंगे आज मैदान पर अपना दमखम

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 (Rajasthan Royals playing 11 team) टीम की बात करें तो इसमें रियान पराग (कप्तान) के साथ यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, नीतीश राणा, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), संदीप शर्मा, महीश तीक्षणा और फजलहक फारूकी मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे।

आईपीएल सीजन 2025 के पहले डबल हेडर का दूसरा मुकाबला (Today IPL Match) आज होगा चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच

आईपीएल सीजन 2025 के पहले डबल हेडर का पहला मुकाबला जहां सनराइज हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दोपहर 3:30 पर खेला जाएगा वही दूसरा मुकाबला आज शाम को 7:30 पर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम, चेपाक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों टीमें अभी तक 5-5 खिताब जीतकर बराबरी पर चल रही हैं। मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा इन दोनों फुल फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी काफी मजबूत दिखाई दे रही है।

लोगों का मानना है कि इस्ट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस पर हावी पड़ सकती है।
हालांकि दोनों टीमों के बीच हुए कुल 37 मुकाबलों में से 20 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को विजय प्राप्त हुई है और 17 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है।

इस प्रकार रहेगी चेन्नई सुपर किंग्स प्लेईंग 11

आईपीएल सीजन 2025 के पहले डबल हेडर में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन (Chennai super Kings playing 11) की बात करें तो इस टीम में आज आपको
ऋतुराज गायकवाड (कप्तान) सहित डेवोन कॉन्वे/रचिन रवींद्र, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर),
नूर अहमद और मथीश पथिराना खेलते हुए नजर आएंगे।

मुंबई इंडियंस के यह खिलाड़ी आज दिखाएंगे मैदान पर अपना दमखम

मुंबई इंडियंस की तरफ से आज (Mumbai Indians playing 11) कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित रोहित शर्मा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा मैदान पर अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे।

Back to top button