December 26, 2024

Control the Taliban:इस्‍लामिक शिक्षा के केंद्र देवबंद में खुलेगा एटीएस कमांडो सेंटर, योगी सरकार का फैसला

E8-CqN3VkAYkrov

नई दिल्‍ली,17 अगस्त (इ खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर बनाने का ऐलान कर दिया है। जल्द ही यहां पर 2 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कमांडो सेंटर बनने जा रही है। मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘तालीबान की बर्बरता के बची यूपी की खबर भी सुनिए। योगीजी ने तत्काल प्रभाव से देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। युद्धस्तर पर काम शुरू भी हो गया है। प्रदेशभर से चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों की यहां तैनाती होगी’।

उत्तर प्रदेश सरकार ने ये फैसला वर्तमान परिस्थितियों और चुनौतियों को देखते हुए लिया है। सहारनपुर जिले में स्थित देवबंद से पहले नोएडा और लखनऊ में एटीएस का कमांडो ट्रेनिंग सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है। राजधानी लखनऊ में अमौसी और नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यह सेंटर बनेंगे। इसके लिए नोएडा और लखनऊ में जमीन भी फाइनल हो चुकी है। इन जगहों पर SPG और आर्मी के अफसरों के देखरेख में स्पेशल कमांडो तैयार होंगे। यहां पर ट्रेनिग लेने वाले सभी कमांडो को आतंकी हमलों के दौरान बचाव औ राहत में इस्तेमाल होने वाली हर चीज सिखाई जाएंगी।

15 से ज्यादा अफसर होंगे तैनात
प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश से करीब डे़ढ़ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों का चयन किया है, जिन्हें देवबंद में तैनात किया जाएगा। अफगानिस्तान के भयावह स्थिति को देखते हुए तालिबानी समर्थकों पर लगाम कसने के लिए योगी सरकार अभी से अलर्ट हो गई है। इसलिए यहां पर एटीएस कमांडो सेंटर बनाने के फैसला लिया गया है। 15 से ज्यादा अफसरों को कमांडो सेंटर में तैनात किया जाएगा। यहां पर बड़ी संख्या में एटीएस कमांडो को ट्रेनिंग दी जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds