January 24, 2025

खेत पर सो रहे किसान की हत्या के मामले का पर्दाफाश, पडोसी खेत मालिक ही निकला सुपारी किलर, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

namali muder

रतलाम ,14 नवंबर (इ खबर टुडे ) पांच दिन पूर्व धामनोद चौकी अंतर्गत रात्रि में खेत पर सो रहे किसान की हत्या के मामले में रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी फरार चल रहे है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 09 नवंबर को चौकी धामनोद थाना सैलाना के ग्राम दिवेल निवासी हिम्मतसिंह पिता करणसिंह देवड़ा जाति राजपूत की खेत पर सोने के दौरान हत्या की सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमारके निर्देशन में एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी सैलाना उनि आर.पी.सारस्वत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर मामले की जांच शुरू की ।

जांच के दौरान सामने आया कि मृतक की कृषि भूमि पडोसी विजयसिंह व मृतक के परिवार का पुर्व में विवाद हो चुका है जिस पर पुलिस ने विजयसिंह पिता चतरसिंह राजपूत को हिरासत में लेकर सख्ती से पुछताछ की। जिसमें आरोपी विजयसिंह द्वारा उसके साथियों दीपक सुनेर व जस्सु के साथ अपराध स्वीकार किया गया। आरोपी के साथी दीपक सुनेर निवासी रेल नगर व जस्सु निवासी पुलिस गिरफ्त से फरार है जिनकी तलाश जारी है।

हत्या करने का कारण
आरोपी विजयसिंह ने बताया कि मृतक हिम्मतसिंह आये दिन खेत का सेड़ा फाड़ देता था जिससे परेशान होकर08 नवंबर की रात्रि करीब 08 बजे उसके साथी दीपक सुनेर व जस्सु निवासी रतलाम को उसके खेत पर बुलाकर हिम्मतसिंह को मारने का अपराध स्वीकार किया वारदात में शामिल आरोपी साथी दीपक सुनेर निवासी रेल नगर रतलाम व जस्सु निवासी रतलाम की तलाश करते आरोपी फरार है जिनकी सघन तलाश जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. विजयसिंह पिता चतरसिंह राजपूत उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम दिवेल थाना सैलाना जिला रतलाम

You may have missed