जिले में सेतु निर्माण विभाग जारी वर्ष में 6 निर्माण पूर्ण करेगा
रतलाम,17मई(इ खबर टुडे)। सेतु निर्माण विभाग द्वारा रतलाम संभाग में जारी वित्तीय वर्ष 2023 24 में जनउपयोगी 6 निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा।
बताया गया है कि जारी वित्तीय वर्ष में विभाग जिन कार्यों को पूर्ण करेगा उनमें जिले के जावरा शहर में रेलवे समपार क्रमांक 177 पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, रतलाम बाजना बांसवाड़ा मार्ग में तेलनी नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, सैलाना शिवगढ़ रावटी मार्ग में झामड नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, जिले के राजाखेड़ी सरसी ना मली मार्ग में मलेनी नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, भैंसा डाबर मशहूर मार्ग में मलेनी नदी पर जल मगनीय पुल का निर्माण, पटवा रतलाम शहर में रेलवे समपार क्रमांक 81 सुभाष नगर फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शामिल है
विगत 5 वर्षों में सेतु संभाग रतलाम ने 3 कार्यों को पूर्ण किया है इनमें जावरा शहर के रपट रोड, हाथीखाना पर पुल निर्माण तथा सुखेड़ा गांव में पुल निर्माण शामिल है जावरा शहर में रेलवे सड़क क्रमांक 177 का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है जिससे संपूर्ण शहर लाभान्वित होगा
102 सहकारी संस्थाओं को 22 लाख से अधिक प्रबंधकीय अनुदान
सहकारिता विभाग द्वारा रतलाम जिले की 102 सहकारी संस्थाओं को विगत वित्तीय वर्ष में 22 लाख 41 हजार रुपए का प्रबंधकीय अनुदान जारी किया गया है यह अनुदान सहकारी संस्थाओं को बिजली-पानी इत्यादि कार्यों के लिए दिया जाता है उपपंजीयक सहकारिता श्री सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं तथा वृहद क्षेत्र बहुउद्देशीय सहकारी संस्थाओं को प्रबंधकिय अनुदान की राशि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से जारी की गई है जिसके द्वारा राशि सहकारी संस्थाओं के खाते में अंतरित की गई।