मादक पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान में अब तक की सबसे बडी सफलता,19 लाख रु. से ज्यादा के मादक पदार्थ जब्त
रतलाम,19 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बीती रात बेहद बडी उपलब्धि हासिल की गई। जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया,जिसके कब्जे से अफीम,एमडीएम और डोडा चूरा,अवैध हथियार सबकुछ बरामद हुआ। पुलिस ने 19 लाख रु. से अधिक कीमत के मादक पदार्थ और हथियार व अन्य वस्तुएं जब्त की है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक राहूल लोढा द्वारा दोपहर में प्रेस वार्ता भी बुलाई गई है।
प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने बीती रात महू नीमच रोड पर खोखरा पुलिया तिराहे के पास बिना नम्बर की जीप से मादक पदार्थ ले जा रहे आरोपी को घेराबन्दी कर पकडा। इसके कब्जे से 2 किलो आठ सौ ग्राम अफीम,140 ग्र्राम एमडीएमए,62 किलो डोडाचूरा और दो बारह बोर की बन्दूके बरामद की गई। पिछले लम्बे समय से मादक पदार्थो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में संभवत: यह सबसे बडी जब्ती है, जिसमें एमडीएमए जैसे सिन्थेटिक ड्रग की इतनी बडी मात्रा बरामद की गई है।
पुलिस ने आरोपी हसन पालिया निवासी अली हुसैन के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट,आम्र्स एक्ट इत्यादि का प्रकरण दर्ज किया है। विस्तृत जानकारी पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा द्वारा दोपहर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी जाएगी।