Jammu & kashmir : बडगाम में आतंकियों ने दो गैर कश्मीरी नागरिकों को मारी गोली, एक की मौत
श्रीनगर,03जून(इ खबर टुडे)। जम्मू-कश्मीर में बैंक मेनेजर की हत्या के कुछ घंटे के भीतर ही आतंकियों ने दो बाहरी नागरिकों को निशाना बनाया है। आतंकियों ने गुरुवार रात बडगाम जिले में बाहरी राज्य के दो मजदूरों की गोली मार दी जिसमें एक की मौत हो गई है और दूसरा घायल हो गया है।
आतंकियों ने बडगाम के जुदूर इलाके के बोपारा में मजदूरों को निशाना बनाया। जिसमें एक को कंधे में गोली लगी है तो दूसरे को हथेली में गोली लगी है। दोनों की पहचान दिलकश और गुरी के रूप में हुई है।
पुलिस ने शुरू की आतंकियों की तलाश
घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है। आतंकियों ने रात करीब 9 बजकर 10 मिनट पर इस घटना को अंजाम दिया। गोलीबारी में घायल मजदूरों को अस्पताल जे जाया गया, जहां से उन्हें एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एक महीने में टारगेट किलिंग की नौ घटनाएं
इस घटना से कुछ घंटे पहले आतंकवादी ने बैंक परिसर में राजस्थान के रहने वाले एक बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है। वहीं, पिछले एक महीने में टारगेट किलिंग का यह आठवां मामला था। मजदूरों की घटना को मिला लें तो कुछ नौ घटनाएं हो गई।