January 24, 2025

जम्मू कश्मीर में आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश, सुरक्षाबलों ने हथियारों की बड़ी खेप हुई बरामद

gun

कुपवाड़ा,18अगस्त(इ खबर टुडे)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने यहां तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद की है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सेना, बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने 15 से 18 अगस्त तक कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

तलाशी अभियान के दौरान हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त किया। इसमें पांच एके राइफल्स, सात पिस्तौल, चार हैंड ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके को घेर लिया है। यहां अभी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है

सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के दो मददगार गिरफ्तार
वहीं, घाटी के सोपोर जिला में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के दो ओजीडब्ल्यूएस (ओवर ग्राउंड वर्कर्स) को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आठ राउंड पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आतंकी मददगारों से पूछताछ की जा रही है।

You may have missed