May 17, 2024

BAR Election : अभिभाषक संघ का चुनाव संपन्न,93 प्रतिशत से अधिक अभिभाषकों ने किया मतदान

रतलाम,18अगस्त (इ खबर टुडे)। जिला अभिभाषक संघ की तीन दिवसीय निर्वाचन प्रक्रिया में अध्यक्ष, सचिव सहित कार्यकारिणी के पदों के लिए आज मतदान संपन्न हुआ। अभिभाषकों में भरी उत्साह देखा गया। मतदान समाप्ति के बाद मिली जानकारी के अनुसार 93 प्रतिशत से अधिक अभिभाषकों ने मतदान किया। चुनाव को लेकर जिला न्यायलय परिसर में दिन भर गहमा गहमी का वातावरण बना रहा। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अंतिम समय तक मतदाता अभिभाषकों को अपने पक्ष में करने के प्रयास करते दिखाई दिए।

मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश शर्मा, प्रीति सोलंकी, बृजेश व्यास और वीरेंद्र कुलकर्णी ने बताया कि शुक्रवार को अभिभाषक संघ के निर्वाचन में मतदान प्रक्रिया शुरु हुई। कुल 615 मतदाताओं में से 578 अभिभाषकों ने अपने मतदान का प्रयोग किया। चुनाव संपन्न करने के लिए शैलेंद्र सिंह सोलंकी, शैलेंद्र सिंह राठौर, धर्मेंद्र चौहान, धीरज शर्मा, निलेश शर्मा एवं गोपाल वासनावल ने भी सहयोग किया। मतदान सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया।

43 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ कैद

संघ के कुल 43 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला शुक्रवार को मतपेटियों में बंद हो गया। अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार, अभय शर्मा, देवेन्द्र सिंह गौर, प्रदीप कुमार सक्सेना, राजीव ऊबी, संजय पंवार, सुनील लाखोटिया मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए कल्पना काले, पंकज कटकानी और राजेन्द्र सिंह पंवार लड़ रहे हैं। सचिव के लिए ब्रजेश गर्ग और लोकेन्द्रसिंह सिंह गेहलोत का मुकाबला है। सह सचिव पद पर चन्द्र प्रकाश मालवीय, महेश मकवाना, श्रवण कुमार बोयत और विनोद शर्मा आमने-सामने हैं। पुस्तकालय सचिव के लिए सर्वेश बडगुर्जर, शेख इनामुल्ला, विजय कुमार नागदीया मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष के लिए जितेन्द्र सिंह हेरोकिया, मनीष महावर, रवि कुमार जैन और उदयचन्द कसेड़िया लड़ रहे हैं।
इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्य हेतु 21 प्रत्याशी हैं।

शनिवार को होगी मतगणना

सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रीति सोलंकी ने बताया कि मतगणना शनिवार को प्रारम्भ की जाएगी।सबसे पहले कार्यकरिणी सदस्यों की मतगणना और उसके पश्चात मुख्य पदों की मतगणना की जाएगी। यदि समय अधिक लगा तो मतगणना रविवार को भी जारी रहेगी। सभी पदों के लिए मतगणना पूरी होने के बाद परिणामो की घोषणा की जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds