Jammu-Kashmir: आतंकवादी हमले से फिर दहली घाटी, एक डॉक्टर सहित 7 की मौत, उरी में एक आतंकी को किया ढेर
गांदरबल,21 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। जम्मू-कश्मीर में गांदरबल के सोनमर्ग में आतंकी हमला हो गया। इस हादसे में एक डॉक्टर सहित सात लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कई लोग घायल हो गए है। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मजदूरों के मारे जाने की पुष्टि की। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इलाके में पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, सुरक्षा बलों ने रविवार दोपहर ही उरी में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। मगर, ये कामयाबी ज्यादा देर नहीं टिक सकी।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में सुरंग का निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के शिविर में रह रहे मजदूरों पर गोलीबारी की। घटना की सूचना मिलते ही हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जानकारी ते मुताबिक आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन दि रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा की ही एक शाखा है।
हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला घृणित कृत्य है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षाबलों की ओर से कठोर जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आगे लिखा, “इस अत्यंत दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।