mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

campus selection/10 सितंबर को सुजुकी मोटर्स करेगी आईटीआई में केंपस सिलेक्शन

रतलाम,01 सितंबर(इ खबर टुडे)।आईटीआई रतलाम के समस्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 10 सितंबर को आईटीआई रतलाम में कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया जा रहा है।

केंपस सिलेक्शन प्रातः 10:00 बजे से होगा जिसमें 500 पदों के लिए चयन किया जाएगा। इस कैंपस में दसवीं में 50 प्रतिशत अंक एवं आईटीआई में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 18 से 22 वर्ष के युवकों को हंसलपुर प्लांट गुजरात में नियुक्ति दी जाएगी।

वेतन 20100 रूपए प्रतिमाह रहेगा। आईटीआई के प्राचार्य यू.पी. अहिरवार ने समस्त ट्रेड के पास आउट प्रशिक्षणार्थियों को कैंपस में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है।

Related Articles

Back to top button