December 24, 2024

रतलाम / खेल चेतना मेला के माध्यम से विद्यार्थी समग्र रूप से हो रहे तैयार – पत्रकार नरेन्द्र जोशी

Kushti 2

रतलाम,10जनवरी(इ खबर टुडे)। विद्यार्थी को शिक्षा के अतिरिक्त खेल के क्षेत्र में समग्र रूप से तैयार करने का काम खेल चेतना मेला के माध्यम से किया जा रहा है। मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साह इसकी सफलता को बयाँ कर रहा है। यह बात खेल चेतना मेला के दौरान आयोजित कुश्ती के निर्णायक मुकाबलों और पुरूस्कार वितरण समारोह के दौरान नई दुनिया संपादक नरेन्द्र जोशी ने कही। पुरूस्कार वितरण के दौरान खेल संयोजक बलवंत भाटी, एन.आई.एस. कोच छाया शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

खेल चेतना मेला के दौरान शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउण्डेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप के साथ क्रीड़ा भारती के संगठन मंत्री प्रसाद महानकर, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदिया, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, मनोहर पोरवाल ने बच्चों के बीच पहंुचकर उनका उत्साहवर्धन किया।

खो-खो स्पर्धा में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। अधिकांश मुकाबलों में विजेता टीम ने मात्र 1-1 अंक से ही जीत हासिल की। गुरू तेगबहादूर ने न्यू अर्पित को, जैन विद्या निकेतन ने सरस्वती शिशु मंदिर को, सांईश्री इंटरनेशनल ने नेहरू माध्यमिक विद्यालय को, सरस्वती शिशु मंदिर ने डिवाईन मर्सी को, न्यू अर्पित ने गोधरा पैराडाईस को, अग्रवाल विद्या मंदिर ने नाहर ग्लोबल को, सांईश्री इंटरनेशनल ने निर्मला कान्वेंट को, अग्रवाल विद्या मंदिर ने सांई श्री को, ग्रीन फिल्ड ने सरस्वती शिशु मंदिर को, मॉर्निंग स्टार ने आयशा सिद्दीकी को, न्यू मॉडल ने दि सफायर को, सांईश्री ने नाहर ग्लोबल को, नेहरू मिडिल ने अग्रवाल स्कूल को हराया।

स्केटिंग – स्केटिंग में कक्षा 1 से 5 तक बालिका वर्ग 500 मीटर के निर्णायक मुकाबलों में हिमालया स्कूल की वंशिका प्रथम, सेंट जोसफ स्कूल की रूद्रांशी पाण्डे द्वितीय और देहली पब्लिक स्कूल की वैदिका सिंह तृतीय रही। बालक वर्ग में सेंट जोसफ के सात्विक मिश्रा प्रथम, बोधी इंटरनेशनल के युवराज सिंह द्वितीय एवं सेंट जोसफ के युवराज चौहान तृतीय व चतुर्थ स्थान पर बोधी इंटरनेशनल स्कूल के प्रकाश राठोर रहे। कक्षा 6 से 8 के बालिका वर्ग मुकाबलों में नाहर ग्लोबल की एनल पितलिया प्रथम, गुजराती स्कूल की प्रतिक्षा प्रजापति द्वितीय व सेंट जोसफ की तन्वी चौहान तृतीय रही। बालक वर्ग में सेंट जोसफ के निकुंज सोनी प्रथम, गुरू तेगबहादूर के धैर्य वसामी द्वितीय, सरस्वती के अक्षत पाल तृतीय व मॉर्निंग स्टार के मयंक सवारे चतुर्थ स्थान पर रहे।

कक्षा 1 से 5 तक बालिका वर्ग 300 मीटर के निर्णायक मुकाबलों में हिमालया स्कूल की वंशिका प्रथम, सेंट जोसफ स्कूल की रूद्रांशी पाण्डे द्वितीय और देहली पब्लिक स्कूल की वैदिका सिंह तृतीय व निर्मला कान्वेंट की समृद्धी चतुर्थ स्थान पर रही। बालक वर्ग में बोधी स्कूल के दिव्यांश सिंह प्रथम, सेंट जोसफ के युवराज चौहान द्वितीय, बोधी स्कूल के युवराज सिंह तृतीय व नाहर ग्लोबल के दिव्यान पंवार चतुर्थ स्थान पर रहे। कक्षा 6 से 8 के बालिका वर्ग के 300 मीटर मुकाबलों में नाहर ग्लोबल की एनल पितलिया प्रथम, सेंट जोसफ की तन्वी चौहान द्वितीय, गुजराती स्कूल की प्रतिक्षा प्रजापति तृतीय व चतुर्थ स्थान पर एलिट ग्लोबल की माही परिहार रही। बालक वर्ग में सेंट जोसफ के निकुंज सोनी प्रथम, देहली पब्लिक स्कूल के दिव्य सिंह द्वितीय, गुरू तेगबहादूर स्कूल के धैर्य वसामी तृतीय व मॉर्निंग स्टार के मयंक सवारे चतुर्थ स्थान पर रहे। स्केटिंग खेल संयोजक रितेश वोहरा, नरेन्द्र राव, सिद्धार्थ जैन, विजय शिवानी, राजू सुरोलिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

क्रिकेट – क्रिकेट के मुकाबलों में जैन पब्लिक ने नाहर ग्लोबल को, गुजराती समाज ने डेफोडिल को, रेल्वे ने रतलाम पब्लिक, जैन पब्लिक ने गुरू तेगबहादूर को, जैन उ.मा. विद्यालय ने गुजराती समाज को, शा.उत्कृष्ट विद्यालय ने मॉर्निंग स्टार को, मदर टैरेसा ने मसीही स्कूल को, सन ‘एन’ शाईन ने महर्षि दयानन्द को, जैन विद्या निकेतन ने निर्मला कान्वेंट को, उत्कृष्ट विद्यालय ने मदर टैरेसा को, हिमालया इंटरनेशनल ने समता शिक्षा निकेतन को, सेंट जोसफ ने एलिट ग्लोबल को, गुजराती समाज ने संत नामदेव को, गुरू रामदास ने डिवाईन मर्सी को, प्रगति कान्वेंट ने संत मीरा को, गुरू तेगबहादूर स्कूल ने संस्कृति एकेडमी को हराया। स्पर्धा के दौरान मुख्य रूप से अश्विनी शर्मा, अनुज शर्मा, अजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह, निर्मल हाड़ा, बशारत खान, राजेश हेरिस, अनुज साँकला, विक्रम, धीरज, नितिन, सुनील, संजू, शब्बीर भाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

टेबल टेनिस – सेंट जोस फ स्कूल के मृदुल पुरोहित ने गुरू तेगबहादूर के देवांश केा हराया, गुरू तेगबहादूर के अगम यादव ने सेंट जोसफ के अतिशय को हराया। डबल्स मुकाबले में सेंट जोसफ के मृदुल और अतिशय ने गुरू तेगबहादूर के अगम यादव और देवांश को हराया। गुरू तेगबहादूर के अगम यादव ने मृदुल पुरोहित को हराया। सेंट जोसफ के अतिशय ने गुरूतेगबहादूर के देवांश को हराकर मुकाबला जीता। बालक टीम में सेंट जोसफ विजेता रही और गुरू तेगबहादूर उपविजेता रही।

फुटबॉल – शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ने डेफोडिल को, सीएम राईस ने संत नामदेव को, मॉर्निंग स्टार ने नाहर ग्लोबल को, देहली पब्लिक ने जैन स्कूल को, हिमालया ने उत्कृष्ट विद्यालय को, गुरू तेगबहादूर ने सीएम राईस को, रेल्वे ने प्रगति कान्वेंट को, मॉर्निंग स्टार ने सन ‘एन’ शाईन को, सेंट जोसफ ने सांईश्री एकेडमी को, श्री गुरू तेगबहादूर ने सेंट स्टीफेंस को हराकर अपने मुकाबले जीते। खेल संयोजक प्रदीप शर्मा, गुलाम मोहम्मद के अतिरिक्त निर्णायक के रूप में मोहन पटेल, सचिन मईड़ा, रवि निनामा, मोहम्मद रफीक, दीपक राठौड़, दिग्विजयसिंह, साहिल, अभिषेक, अक्षत चौहान, गौरव, अजितेश शुक्ला, तारिक हुसैन उपस्थित रहे। ऑफिशियल राजनाथ यादव, सुशीला माथुर, अर्पित धनंजय यादव, यशवंत सिंह, अजय सिंह, लक्ष्य पर्वी उपस्थित रहे।


हॉकी – बालिका वर्ग में संत मीरा ने डेफोडिल स्कूल को हराया, देहली पब्लिक ने हिमालया इंटरनेशनल को, गुरू तेगबहादूर ने जैन एकेडमी को हराया। बालक वर्ग में गुजराती ने सांईश्री को, गुरू रामदास ने जैन एकेडमी को, गुजराती ने संत साँई को, गुरू रामदास ने जैन एकेडमी को हराया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds