mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

श्रीनगर में लश्कर आतंकी का सहयोगी 10 लाख रुपये नकद और ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

श्री नगर,11जनवरी(इ खबर टुडे)। लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी सहायक को श्रीनगर में 9 लाख 95 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जानकारी दी कि फरहान फारूज नाम के आरोपी को मंगलवार को नाका चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी, “लश्कर के एक आतंकी सहयोगी फरजान फारूज, पुत्र फारूज मीर, निवासी पंपोर को एक नाके पर गिरफ्तार किया गया। 9,95,000 रुपये मूल्य की आतंक की आय, 450 ग्राम हेरोइन, लश्कर के लेटर पैड, मैट्रिक्स शीट और बाइक आदि बरामद किया गया। कोठीबाग थाने में यूएपीए व एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है।

Back to top button