हितग्राहियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं रुके,अभियान संचालित कर किया जा रहा ई-केवाईसी कार्य
रतलाम,20 सितम्बर(इ खबर टुडे)। सामाजिक सुरक्षा पेंशन किसी की रुके नहीं इसके लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में अभियान संचालित किया जा रहा है।
अभियान में अब तक 65632 हितग्राहियों की पेंशन ई केवाईसी पूर्ण की जा चुकी है। जिले में 60 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा किया जा चुका है। शीघ्र ही शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
शासन द्वारा निर्धन वर्गों के लिए संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में कई बार बैंक में ई केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने पर पेंशन राशि हितग्राही के खाते में नहीं आ पाती है।
इसको संज्ञान में लेकर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि हितग्राहियों की ई केवाईसी का कार्य व्यापक स्तर पर अभियान संचालित करके पूर्ण किया जाए।
अब तक के जिले के जनपद पंचायत आलोट में 10 हजार 443 हितग्राहियों की ईकेवाईसी पूर्ण की जा चुकी है। इसी प्रकार बाजना के 5 हजार 387, जावरा के 8 हजार 273, पिपलोदा के 6 हजार 758, रतलाम के 13 हजार 112, जनपद पंचायत सैलाना के 6 हजार 770, नगर निगम रतलाम के 7 हजार 125, नगर पालिका जावरा के 2 हजार 775, नगर परिषद आलोट के 1 हजार 546, नगर परिषद बड़ौदा के 504, नगर परिषद नामली के 508, नगर परिषद पिपलोदा के 661, नगर परिषद सैलाना के 552, नगर परिषद ताल के 726 तथा नगर परिषद धामनोद के 492 हितग्राहियों की ई केवाईसी की जा चुकी है।