January 23, 2025

श्री रुद्र महाकाल सेवा समिति ने किया प्रदेश के प्रसिद्ध श्री खजराना गणपति मन्दिर के गर्भ गृह में चांदी की पॉलिशिंग का कार्य

index122

रतलाम/इंदौर ,22 जनवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम की “श्री रुद्र महाकाल सेवा समिति” ने इंदौर (म.प्र) के प्रसिद्ध श्री खजराना गणपति मन्दिर के गर्भ गृह में लगी चांदी पॉलिशिंग की सेवा निःशुल्क प्रदान की। जिससे मन्दिर प्रशासन ने समिति की बहुत प्रशंसा की एवं मंगलकामनाएं दी।

श्री रुद्र महाकाल सेवा समिति का कार्य देश के प्रसिध्द मंदिरो में लगी चांदी, सोना, पीतल अन्य धातुए की सफाई व पॉलिशिंग करना है जिसमे समिति द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक पाउडर का प्रयोग करती है, समिति ने पूर्व में श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन, श्री अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर, मंदसौर, भादवा माता मंदिर, नीमच व रतलाम के कई मंदिर में सेवा दे चुकी है और यह सेवा बिल्कुल निःशुल्क दी जाती है।

You may have missed