December 24, 2024

संत श्री नर्मदानंद बापजी कश्मीर से अयोध्या तक पदयात्रा पूर्ण कर 18 जनवरी को पंहुचेंगे रतलाम,11 बजे करेंगे कलिका माता के दर्शन

narmdanand ji

रतलाम,17 जनवरी (इ खबरटुडे)। श्री नित्यानंद आश्रम श्री श्री नजर निहाल आश्रम के पूज्य संत 1008 श्री नर्मदानंद बापजी द्वारा श्रीनगर से प्रांरभ की गई राष्ट्र गौरव पदयात्रा 15 जनवरी को अयोध्या पंहुच कर एक भव्य समारोह के साथ संपन्न हुई। यात्रा के सफलतापूर्वक समापन के बाद संत श्री नर्मदानंद बापजी 18जनवरी को प्रातः 11 बजे रतलाम पहुंच रहे है। वे सबसे पहले कलिका माता पहुंचेंगे और माता के दर्शनों के बाद अपने आश्रम पहुंचेंगे।

उल्लेखनीय है कि संत श्री नर्मदानंद बापजी ने श्रीनगर से अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तक की राष्ट्र गौरव पदयात्रा 75 दिनों में पूरी करने का संकल्प लिया था। उनकी यह यात्रा विगत दिनांक 04 नवंबर 2022 को श्रीनगर की शंकराचार्य पहाडी पर पूजन अभिषेक और लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के साथ प्रारंभ हुई थी। इसके बाद संत श्री नर्मदानंद बापजी जम्मू कश्मीर से निकल कर पंजाब हरियाणा,दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में से गुजरते हुए अयोध्या में उनकी यात्रा का समापन गत 15 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण स्थल पर पंहुच कर हुआ।

संत श्री नर्मदानंद बापजी की राष्ट्र गौरव यात्रा के समापन अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गयाथा,जिसमें देशभर के कई पूजनीय संत और बापजी के भक्तगण मौजूद थे। श्रीराम जानकी महल,अयोध्या धाम, में 15 जनवरी को संपन्न हुए इस समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के महासचिव चंपत राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि समारोह की अध्यक्षता श्री श्री 1008 निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद जी महाराज राजगुरु बीकानेर ने की। इस विशेष समारोह में अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह,मप्र मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष विजय दुबे,भोपाल के पूर्व सांसद अलोक संजर, यात्रा प्रभारी मप्र जान अभियान परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप पांडेय, यात्रा संयोजक मोहन मुरलीवाला, रतलाम ग्रामीण के विधायक दिलीप मकवाना,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती जी महाराज मुंबई,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आशुतोषनंद जी महाराज बनारस,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी चंद्रेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज,श्री श्री 1008 स्वामी अभयानंद जी सरस्वती महाराज और श्री महंत राजू दास जी,आदि के साथ बड़ी संख्या में कई प्रदेशो से आये भक्त उपस्थित थे।

भक्त मंडल के राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पद यात्रा पूर्ण कर बापजीश्री नर्मदा नंदजी 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे रतलाम पहुच कालिकामाता के पूजन अर्चन करने के पश्चात आश्रम पंहुचेंगे। श्री सक्सेना ने समस्त नगरवासियो और गुरुभक्तों से इस शुभ प्रसंग पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है। ,

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds