mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Fire in Court : न्यायालय परिसर के विद्युत पोल पर लगी आग,फायर ब्रिगेड की सतर्कता से टला बडा हादसा (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,17 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिला न्यायालय परिसर में आगजनी का एक बडा हादसा होते होते टल गया। न्यायालय परिसर के भीतर लगे एक विद्युत पोल की वायरिंग में अचानक आग लग गई,जिसे फायर ब्रिगेड ने तत्परता पूर्वक बुझा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,जिला न्यायालय परिसर में लगे एक विद्युत पोल की वायरिंग में दोपहर करीब साढे बारह बजे अचानक सार्टसर्किट की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते वायरिंग में से लपटें निकलने लगी और आग की चिंगारियां नीचे गिरने लगी। इसी पोल के नीचे बडी संख्या में अभिभाषकों और पक्षकारों के दोपहिया वाहन खडे थे। पोल में लगी आग वाहनों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। इसी दौरान अभिभाषकों ने इस आगजनी की सूचना एमपीईबी और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का दस्ता न्यायालय परिसर मे पंहुच गया। न्यायालय परिसर में अत्यधिक वाहन खडे होने से फायर फाइटर विद्युत पोल के नजदीक नहीं जा सकता था। ऐसी स्थिति में फायर ब्रिगेड का एक कर्मचारी अग्निरोधी यंत्र लेकर न्यायालय की छत पर पंहुचा और उसने वहां से पोल पर छिडकाव कर आग को बुझा दिया।

इस पूरे घटनाक्रम को अभिभाषक प्रकाश राव पंवार ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। विद्युत पोल पर आग लगने से न्यायालय परिसर की विद्युत आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित हो गई।

इससे पहले दो बत्ती घोडे पर भी एक विद्युत पोल पर इसी तरह की आगजनी हुई,जिसकी वजह से स्टेशन रोड की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। इस पोल की आग को भी समय रहते काबू में कर लिया गया था।

Related Articles

Back to top button