January 23, 2025

75 दिनों की राष्ट्र गौरव यात्रा पर निकले संत श्री नर्मदानंद बाब जी का सनातन सोश्यल ग्रुप द्वारा 75 किलो के हार से अभिनन्दन

yatra1

रतलाम,31 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। आजादी के अमृत महोत्सव यानी 75 वें वर्ष के मौके पर श्रीनगर से अयोध्या तक की संत श्री नर्मदानंद बाब जी की 75 दिनों की राष्ट्र गौरव यात्रा में 75 स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया जाएगा। 75 के अंक के प्रतीक को देखते हुए यात्रा के शुभारंभ अवसर पर सनातन सोश्यल ग्र्रुप ने संत श्री नर्मदानंद बाब जी को 75 किलो वजन का हार पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर सनातन सोश्यल ग्रुप रतलाम के संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित, एवं ग्रुप के मार्गदर्शक श्री बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, प्रेम उपाध्याय, अनिल झालानी, प्रदीप उपाध्याय, सुभाष सोनी, निमिष व्यास, मोहन मुरलीवाला, कैलाश झालानी, नंदू शर्मा, पवन सोमानी, राजेश माहेश्वरी, साथ में बद्रीलाल परिहार, राजेश जी सक्सेना,अशोक यादव, मोहन दादा धभाई,सन्दीप यादव, बसन्त पण्ड्या, विशाल अग्रवाल,नीलेश सोनी,हितेश कॉमरेड, रवि पँवार, दिनेश राठौड़, पवन मित्तरानी, प्रभु सोलंकी, कोमल सिंह पंवार और अनेक सदस्य उपस्थित थे। ग्रुप के सदस्यों ने संत श्री नर्मदानंद बाब जी और उनके साथ यात्रा पर जा रहे अन्य संतो और भक्तजनो को यात्रा की सफलता के लिए शुभकानाए अर्पित की।

You may have missed