May 20, 2024

M P NEWS : माइनस 30 डिग्री में देश की रक्षा में तैनात शिवपुरी का लाल सियाचिन में शहीद, पत्नी शहीद की खबर के बाद से ही बेहोश

शिवपुरी,27 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। खून जमा देने वाली सर्दी में शिवपुरी के ग्राम खरईभाट का रहने वाला 26 वर्षीय युवक अमर शर्मा सियाचिन में सरहद की सुरक्षा करते हुए बुधवार की देर शाम माइनस तापमान में हृदय गति रुक जाने के कारण शहीद हो गया। वह पिछले करीब ढाई साल से सियाचिन बार्डर पर तैनात था। उसकी पार्थिव देह शुक्रवार की देर शाम शिवपुरी पहुंचेगी। अमर को अंतिम संस्कार उसके गृह ग्राम राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार ग्राम खरईभाट निवासी सियाराम शर्मा के 26 वर्षीय बेटे अमर का बचपन से सपना था कि वह देश की सेवा कर हमेशा के लिए अमर हो जाए। इसी के चलते उसने अपने चचेरे भाई से प्रेरणा पाकर 2015 में आर्मी ज्वाइन की। जबलपुर में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह करीब दो साल तक गुवाहटी में पदस्थ रहा।

इसके बाद करीब ढाई साल से वह सियाचिन बार्डर पर सरहद की सुरक्षा में तैनात था। माइनस तापमान में ड्यूटी करते हुए बुधवार की देर शाम करीब 6 बजे ठंड बढ़ने से ड्यूटी के दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अमर को तीन दिन पहले भी सीने में काफी दर्द हुआ था। अमर ने मां को फोन लगाकर बताया किउ सके सीने में काफी तेज दर्द हो रहा है।

मां ने जब उससे यह कहा कि दर्द बहुत ज्यादा है क्या? इस पर उसने मां को दिलासा देते हुए सिर्फ इतना ही कहा कि दर्द तो हो रहा है, लेकिन वह ठीक है। इसके बाद उसने बुधवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अपने छोटे भाई अरुण को फोन करके घर की खैरियत लेते हुए खुद की खैरियत के संबंध में बात की।

उसने इसी फोन पर यह भी बताया कि उसका ट्रांसफर अब पंजबा के पठानकोट हो रहा है। वह 9 नवम्बर को छुट्टी पर शिवपुरी आ रहा है। इसके बाद दो महीने की छुट्टी बिताकर वह जालंधर ज्वाइन करेगा। इस फोन के बाद घर में खुशी का माहौल था क्योंकि एक तो कुछ दिन बाद ही बेटा दो महीने के लिए घर लौटने वाला था। दूसरा इसके बाद उसकी पोस्टिंग मैदानी इलाके में होने वाली थी। यह खुशी बहुत देर तक परिवार के लोगों को आनंदित नहीं कर पाई।

करीब साढ़े तीन घंटे बाद देर शाम सात बजे अमर के मोबाइल से उसकी पत्नी के मोबाइल पर फोन आया। फोन उठाते समय तो पत्नी खुश थी लेकिन जैसे ही अमर के मोबाइल से किसी अन्य सैनिक ने उसकी पत्नी को हृदयघात से उसकी मौत की सूचना दी तो उसके चेहरे की मुस्कुराहट चीखों में तब्दील हो गई। इसके बाद से अमर की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। अमर के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल भी अमर के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। अमर की शादी दो साल पहले ही 20 जून 2020 को ही हुई थी। उसकी पत्नी पति के शहीद होने की खबर के बाद से ही बेहोश है।

करीब सात साल पहले भाई भी हुआ शहीद
इस परिवार में करीब सात साल पहले अमर के ताऊ रामनिवास शर्मा का बेटा पवन शर्मा भी ड्यूटी के दौरान पहाड़ी से पैर फिसल जाने के कारण सरहद की सुरक्षा करते हुए शहीद हुआ था। पवन शर्मा आईटीबीपी में तैनात था। अमर अपने भाई पवन से ही प्रेरणा पाकर भारत माता की सेवा करने के लिए आर्मी में भर्ती हुआ था। अब अमर का छोटा भाई अरुण भी अपने भाई से प्रेरित होकर सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा है। स्वजनों का कहना है किअगर अरूण भी सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहता है तो वह उसे बिलकुल नहीं रोकेंगे क्योंकियह उनके लिए गौरव का विषय है किउनके परिवार के लाला अपनी भारत माता की सेवा में अपना जीवन न्यौछावर कर रहे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds