mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Review Meeting : साप्ताहिक फॉर्मेट में अधिकारी योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट देंगे; बैंकों की विशेष समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दिए निर्देश

रतलाम 27 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को अधिकाधिक रूप से लाभान्वित करने के लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा बैंकों की विशेष समीक्षा बैठक गुरुवार को आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर ने योजनावार प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अब सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभागों की प्रगति साप्ताहिक रूप से उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए बैठक में ही कलेक्टर द्वारा एक फॉर्मेट विकसित कर अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक दिलीप सेठिया तथा बैंकों के जिला समन्वयक सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर द्वारा योजनाओं में प्रगति नहीं लाने तथा कार्य में ढीलापन अख्तियार करने पर कई अधिकारियों को फटकार लगाई गई। कलेक्टर द्वारा आगामी दिनों जिले में आयोजित होने वाले रोजगार दिवस की तैयारियों तथा उक्त दिवस पर हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया। बैठक में पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन तथा अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

Back to top button