RBI का बड़ा फैसला, बाजार में नहीं आएंगे 2 हजार रुपए के नोट, 30 सितंबर से पहले बदलें
नई दिल्ली,19मई (इ खबर टुडे)। भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने आज एक बड़ा और अहम फैसला किया है। इसके अनुसार अब आरबीआई 2 हजार रुपए के नोट वापस ले लेगा। हालांकि यह नोट लीगल टेंडर रहेंगे, मतलब यह कि यह एक वैधानिक मुद्रा बनी रहेगी।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें, हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
आरबीआई ने बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपए के नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है। शुक्रवार को एक सर्कुलर में केंद्रीय बैंक ने कहा कि 30 सितंबर, 2023 से पहले सभी 2,000 रुपये के नोटों को बदलना होगा।