November 16, 2024

रतलाम : नवीन जिला आयुष कार्यालय का लोकार्पण

रतलाम,08 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग के द्वारा जिला आयुष कार्यालय भवन रतलाम (लागत – राशि रु.99.06 लाख) का लोकार्पण किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करकमलों द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया।

लोकार्पण समारोह में “नानो”कावरे राज्यमंत्री रामकिशोर, राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग एवं प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक रतलाम-ग्रामीण दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई शंभूलाल चन्द्रवंशी, जिला योजना समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह लूनेरा, ज़िलाधीश नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के विशिष्ट आतिथ्य एवं गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 06 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को ग्राम बिरमावल मे भौतिक रुप मे संपन्न किया। साथ ही नवीन कार्यालय भवन पर पहुँच कर फीता काटकर एवं भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर भवन का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराजसिंह चौहान तथा ग्राम पंचायत बिबडोद के सरपंच अम्बाराम मईडा सहित जिले के आयुष विभाग रतलाम मे कार्यरत आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ आशिष राठौर, डॉ रमेश काटारा, डॉ कमलेश शेर, डॉ इतेखाब मंसूरी, डॉ सुरेश भुरा, डॉ ललिता रावत, डॉ अंकित विजियावत एवं पैरामेडिकल स्टाफ अनिल मेहता, राकेशकुमार बोरिया, ज्योति पाटिल,शिवराजसिंह तोमर, सुनिल भदोरिया, बालचंद मईडा, धापू मालवीय, जमना डोडियार, शांति डोडियार, संगिता पाल, सुमित्रा चारेल, शारदा गोमे, अशोक शर्मा, कमलेश सेन,ज्योति गांधी, बालचंद डोडियार, गिरधारीलाल कुमावत, कविता चौहान, चतुरपाल परमार, कमलेश सिसोदिया सहित जिले के समस्त चिकित्सक पेरामेडिकल, कर्मचारी एवं ग्राम बिबड़ोद रतलाम के नागरिक उपस्थित रहे। भवन का निर्माण, निर्माण एजेंसी म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल संभाग रतलाम के द्वारा किया गया

You may have missed