July 6, 2024

Ratlam Film Shooting : रतलाम की सुंदरता को बेहतरीन शूटिंग लोकेशन की प्रतिष्ठा दिलाने के लिए डॉक्यूमेंट्री बनाएगा राठौड़ फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट

रतलाम,17 नवंबर (इ खबरटुडे)। पहाड़ियों से उठते सफेद धुएं के बीच लिपटी गुलाबी ठंड, नीचे तलहटी पर बहता धोलावाड़ का शांत पानी हो या भव्य प्राचीन धरोहर को समेटे खड़ा सैलाना और रतलाम का राजवाड़ा और कैक्टस गार्डन। कश्मीर जैसी खूबसूरती समेटे रतलाम जिले की वादियां और इमारतों को अब रुपहले पर्दे पर लाने और मुंबई में इन्हें बेहतरीन शूटिंग लोकेशन के रूप में तवज्जो दिलवाने के लिए वृहद स्तर पर डॉक्यूमेंट्री निर्माण होगा।
यह जानकारी राठौड़ फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के प्रमुख राजेंद्र राठौड़ ने पॉवर हाउस रोड स्थित प्रेस क्लब भवन पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि वे स्वयं सैलाना से हैं और जिले के लिए कुछ करना और यहां कला और रोजगार के मंच को बढावा देना अपना कर्तव्य समझाते हैं। जिले के धार्मिक स्थल, राजवाड़ा, कालिका माता मंदिर, जेवीएल सहित प्रमुख ऐतिहासिक धरोहरों का फिल्मांकन किया जाएगा। साथ ही सैलाना क्षेत्र जहां पर प्राकृतिक सौंदर्य की अपार संभावना है, घंटाघर कीर्ति स्तंभ, धोलावाड़ डेम, केदारेश्वर मंदिर, आदिवासियों प्रकृति क्षेत्र का फिल्मांकन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिल्म बनाने का प्रमुख उद्देश्य यह है कि यहां की प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहरों को मुंबई के प्रमुख निमार्ता-निर्देशक को दिखाया जाए। आजकल वेब सीरीज और टीवी सीरियल में आउटडोर शूटिंग करने का चलन बहुत बढ़ गया है। हमारे क्षेत्र की जानकारी फिल्म निमार्ताओं को न होने के कारण रतलाम जिले में शूटिंग नहीं हो पा रही है।

सरकार से उम्मीद, पर्यटन को भी मिलेगा बढावा

राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश फिल्म शूटिंग वेब सीरिज निर्माण पर सब्सिडी का प्रावधान भी है। मध्यप्रदेश में भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार कई फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से शूटिंग के अलावा यहां आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित किया जा सकता है। साथ ही स्थानीय कलाकारों और रोजगार के अवसर भी बढेंगे। डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण एपिक चैनल के साथ डीडी चैनल पर भी किया जाएगा। ऐसे में शासन से यह उम्मीद है कि डॉक्यूमेंट्री का प्रचार उनके द्वारा भी किया जाए और संभवत: इवेंट में भी साथ दिया जाए।

म्युजिक से सुशांत सिंह को देंगे ट्रीब्यूट

श्री राठौड़ ने बताया कि इसके अलावा वे करीब 15 सालों से मुंबई में रहकर एड फिल्म्स और अन्य शॉर्ट फिल्म्स का निर्माण कर रहे हैं। हाल ही में एक म्युजिक वीडियो जख्मी दिल का फिल्मांकन इंदौर उसके आसपास क्षेत्र में किया जा रहा है। मुख्य कलाकार इंदौर के आर्यमन सिंह नामदेव और मुंबई की कल्याणी कुमारी रहेगी । एल्बम सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट किया जा रहा है। इसके साथ ही भोपाल हनीट्रैप पर आधारित एक वैब सीरीज का निर्माण भी किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक लोक कलाकारों और स्थानीय लोकेशन को चुना जाएगा।

You may have missed