January 22, 2025

Pornography cases/ पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा सहित आरोपी थोरपे को 50,000 रुपये के मुचलके पर मिली जमानत

shilpa-shetty-raj-kundra

मुंबई ,20 सितंबर( इ खबर टुडे)। पोर्नोग्राफी मामले में पिछले काफी वक्त से जेल की हवा खा रहे बिजनेसमैन राज कुंद्रा को कोर्ट से जमानत मिल गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें एक एप्लिकेशन के जरिए रिलीज किए जाने जैसे संगीन आरोप लगे थे. राज कुंद्रा को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है.

लंबे वक्त बाद मिली है राहत
राज कुंद्रा को 19 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वह लगातार कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे थे. आज पूरे 2 महीने के बाद उन्हें कोर्ट ने राहत दी है. मालूम हो कि फरवरी में मड आईलेंड में पुलिस ने छापा मारा था और पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इस केस में ‘गंदी बात’ फेम टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का नाम सामने आया था.

इस तरह चलता था कारोबार
पुलिस को गहना से राज की कंपनी में काम कर रहे उमेश कामत के बारे में पता चला था. राज कुंद्रा और उनकी टीम ने बनाए गए वीडियो रिलीज करने के लिए कुछ प्लेटफॉर्म तैयार किए थे. चार्जशीट के मुताबिक उमेश के मोबाइल से ‘हॉटशॉट’ एप्लिकेशन का अकाउंट और ‘हॉटशॉट’ टेकन डाउन नाम के दो वॉट्सऐप ग्रुप के बारे में पता चला.

शिल्पा ने संभाली परिवार की कमान
बात करें शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की तो पति की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बहुत स्ट्रॉन्ग तरीके से इस पूरे मामले को संभालती रही हैं. शिल्पा पहले तो कुछ वक्त के लिए अपने वर्क फ्रंट से कट गई थीं लेकिन फिर उन्होंने न सिर्फ वर्क फ्रंट पर एक्टिव रहना शुरू किया बल्कि परिवार को भी बखूबी संभाला.

You may have missed