
Indian Railway:भारतीय रेल सेवा का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश राज्य का पहला पॉड होटल भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनकर बिल्कुल तैयार हो गया है। जानकारी के अनुसार भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के आरामदायक ठहराव के लिए मध्यप्रदेश राज्य का पहला पॉड होटल पूरी तरह तैयार हो चुका है। इस होटल में रेलवे यात्रियों को काफी आरामदायक सुविधा मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस होटल का उद्घाटन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है। मध्य प्रदेश राज्य के प्रथम पॉड होटल के उद्घाटन के अवसर पर रेलवे के जीएम शोभना बंदोपाध्याय और डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर बनाया गया यह पॉड होटल
मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर बनाया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें दो तरह के सिंगल और फैमिली पॉड शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार अभी तक इसमें ठहरने वाली यात्रियों के लिए किराया तय नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारियों द्वारा अगले दो दिन में इसका किराया तय कर लिया जाएगा।
जापानी विकसित किया गया था पॉड होटल
भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनने जा रहे राज्य के पहले पॉड होटल को जापान में विकसित किया गया था। इस होटल को कैप्सूल होटल भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें यात्रियों के ठहरने के लिए छोटी-छोटी कैप्सूल नुमा इकाइयों की सुविधा दी जाती है।
यह होटल किफायती दर पर ठहरने वाले यात्रियों के लिए बनाया गया है। इस होटल में कम जगह में यात्रियों को उच्च श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
पॉड होटल में यात्रियों के लिए यह रहेगी सुविधाएं
भोपाल रेलवे स्टेशन पर विकसित किए गए पॉड होटल की विशेषताएं रहेंगी इस प्रकार
भोपाल रेलवे स्टेशन पर विकसित किए गए पॉड होटल की विशेषताओं की बात करें तो इसमें कुल 58 सिंगल पॉड बनाए गए हैं और 20 फैमिली पॉड बनाए गए हैं। फैमिली पॉड में दो बच्चे और दो वयस्क आराम से ठहर सकते हैं।
रेलवे यात्रियों को प्रत्येक पॉड में बेड, कंबल, तकिया, लाइट,
लॉकर, टीवी, वाई-फाई और यूएसबी पोर्ट की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा पॉड होटल में एक सामान्य लाउंज, वॉशरूम और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी।
इस प्रकार करें बुकिंग
रेलवे ने इस होटल में बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऑफलाइन दोनों तरह के विकल्प रखे हैं। आप इस होटल में ठहरने हेतु आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऑफलाइन दोनों मोड से बुकिंग कर सकते हैं।
इस होटल में ठहरने के लिए यात्रियों के पास पीएनआर नंबर होना अनिवार्य रहेगा। मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनाई गए पहले पॉड होटल में एक व्यक्ति के लिए 5×7 फीट की जगह बनाई गई है।