main

Wheat MSP Price : राजस्थान में आज से शरू हुई MSP पर गेहूं की खरीद, जानें भाव समेत कितने घंटे में ट्रांसफर होगी पेमेंट

Rajasthan MSP Wheat Price: राजस्थान में किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद सोमवार से शुरू होगी। हालांकि, किसानों को फसल मंडियों में ले जाने के लिए इतनी दिलचस्वी नहीं दिखा रहे है।

इसके पीछे वजह किसानों को मिल रहा गेहूं का भाव है जो 2850 रुपये प्रति क्विंटल के आस पास है। जबकि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीद 2575 रुपये प्रति क्विंटल होगी।

राजस्थान सरकार की ओर से 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस के साथ एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल होगी। गेहूँ की गुणवत्ता के संबंध में कुछ स्थितियाँ भी समस्याएं पैदा कर रही हैं।

48 घंटों के भीतर किसानों को मिलेगी पेमेंट
अधिक जानकारी के लिए बता दे की भारतीय खाद्य निगम का दावा है कि गेहूं बेचने के 48 घंटों के भीतर किसानों को उनकी उपज के लिए सीधे उनके बैंक खातों में भुगतान किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए बता दे की सरकार ने इस बार 318 खरीद केंद्रों पर 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है।

वहीँ किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि मंडियों में नए गेहूं की औसत कीमत 2850 रुपये प्रति क्विंटल है। यह एमएसपी से अधिक है। ऐसे में किसानों का झुकाव सरकारी खरीद केंद्रों की ओर नहीं है।

सरकार को पहले सरसों की खरीद शुरू करनी चाहिए थी क्योंकि बाजार में सरसों की उपज सबसे पहले आती है। वैसे इस बार प्रदेश में पहले के मुकाबले गेहूं की उपज अधिक है।

किस संभाग में कितने खरीद केन्द्र
अजमेर – 16
भरतपुर – 26
जयपुर – 26
कोटा – 87
उदयपुर – 27
बीकानेर – 129
जोधपुर – 7

गेहूं MSP पर बेचने के लिए यहां करें पंजीकरण
किसान उपज बेचने के लिए https://food.rajasthan.gov.in/ पर 24 घंटे ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे। पंजीकरण 25 जून तक होंगे।

Back to top button