November 17, 2024

felicitation : पुणे की टीम द्वारा रतलाम आकर रक्तदान के शतक वीर समाजसेवी गोविंद काकानी का सम्मान

रतलाम ,15 मई (इ खबर टुडे ) सन 1980 में जनकल्याण रक्त पेड़ी पुणे द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान की शुरुआत करने वाले रतलाम के शतक वीर गोविंद काकानी का सम्मान पुणे की टीम ने रतलाम आकर किया। पुणे के विट्ठल कानडे, राकेश पाटिल, डॉ दीपक परबत, माधव चौधरी, निलेश टिंगरे एवं प्रशांत पाटिल ने विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रतलाम आये और उन्होंने श्री काकानी का सम्मान किया।

पुणे के मित्र मंडल ने व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार जानकारी एकत्रित कर अपने यहां से रक्तदान करने की शुरुआत करने वाले समाजसेवी गोविंद काकानी का सम्मान करते हुए कहा कि आपने पुणे से जो सेवा कार्यों की शुरुआत की है| उसे लगातार विस्तार कर अनेक क्षेत्रों रक्तदान, नेत्रदान, लावारिस अंतिम संस्कार, मानसिक रोगी को ठीक कर उन्हें घर भिजवाना, बिछड़े को घर पहुंचना, धार्मिक कार्यों में सक्रिय योगदान के वीडियो एवं समाचार पत्रों की कटिंग गूगल के माध्यम से देखने को मिल रही है| जिसको देखकर हम सभी को बहुत प्रसन्नता होती है| आज हम सब आपका सम्मान कर अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रहे हैं| अपने सम्मान में समाजसेवी गोविंद काकानी ने सभी पधारे दोस्तों का हृदय से धन्यवाद अदा करते हुए पुणे की पुरानी यादों को साझा किया| उनके आग्रह को स्वीकार कर शीघ्र पूना परिवार सहित आने का आश्वासन दिया|

You may have missed